Now Rohit-Kohli will be seen playing ODI cricket on this day, note down the date, place and time today itself

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट के दो सबसे महान बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाज आज 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में खेलते खेलते दिखाई देंगे।

इसके बाद इन्हें अगला वनडे मैच करीब 5-6 महीने बाद खेलना है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर यह दोनों दिग्गज अपना नेक्स्ट वनडे मैच कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं।

करीब 5 महीने बाद अगला वनडे मैच खेलेंगे रोहित-कोहली

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने वाली है और आईपीएल के खत्म होते ही टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इन सब के समाप्ति के बाद जाकर टीम इंडिया कोई वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम अगस्त के महीने में बांग्लादेशी टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है।

बांग्लादेश टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया

Team India

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली वनडे सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देगी। दरअसल, टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां वह बांग्लादेशी टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसी दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर इन दोनों ने इससे पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया तो अलग बात है।

कुछ ऐसा है रोहित-विराट का वनडे करियर

हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 11092 रन बनाए हैं। वहीं किंग कोहली 14180 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने इस बीच वनडे क्रिकेट में 32 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज हैं। बताते चलें कि हिटमैन ने यह कारनामा 272 मैचों की 264 पारियों में किया है। वहीं विराट ने यह कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 289 पारियां (301 मैच) ली हैं।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में नेपाल से भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की मेहरबानी पर हर बार स्क्वॉड में मिलती जगह