Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में कई भारतीय खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है.

ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2024-25) के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर एक खिलाड़ी को मौका देने का तय कर चूके है. जिसके बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह खेलते हुए नजर आ सकते है.

रोहित शर्मा का फॉर्म बना इंडियन क्रिकेट के लिए चिंता का विषय

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे है. रिपोर्ट्स यह है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा फ्लॉप साबित होते है तो सेलेक्शन कमेटी उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम से ड्रॉप करने का फैसला कर सकती है.

मयंक अग्रवाल बन सकते है रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट

टीम इंडिया के लिए साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में 153.25 की औसत और 111.66 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 613 रन बनाए है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल आने वाले समय में रोहित शर्मा के तगड़े रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.

इंटरनेशनल क्रिकेट पर कुछ ऐसे है मयंक अग्रवाल के आंकड़े

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से की थी. साल 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे. मयंक अग्रवाल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1488 और वनडे में 86 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए माथापच्ची, ये 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की, 3 नामों के लिए 7 खिलाड़ियों पर चर्चा