Now Rohit Sharma's bat is not working even in the practice match, he got out on just 16 runs! Know what is the truth behind this?

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई पहुंचकर अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए प्रैक्टिस में जुट गए हैं। हालांकि प्रैक्टिस मैच में भी उनका हाल बेहाल होने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार वह मुंबई में प्रैक्टिस मैच के दौरान महज 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हालांकि असल में ऐसा कुछ हुआ है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान दे पढ़िए।

प्रैक्टिस मैच खेलने पहुंचे Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने बल्ले का दम दिखाने के बाद से ही वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अपने अंतिम 15 से अधिक पारियों में वह केवल एक से दो बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। इस वजह से वह टीम से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं और इसी से बचने के लिए उन्होंने मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करने का फैसला किया है।

मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए रोहित

मंगलवार के दिन वह मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस भी करते दिखाई दिए और उस मैच में उन्होंने कुछ ठीक-ठाक शॉट्स भी लगाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने कितने रन बनाए इसकी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार वह केवल 16 रन ही बना सके हैं। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।

चूंकि इसका स्कोरकार्ड मौजूद नहीं है और मौजूदा समय से सोशल मीडिया पर कई फैंस रोहित की इमेज खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोहित का हालिया फॉर्म काफी खराब है। मगर यह भी बात हकीकत है कि सिर्फ वही ख़राब फॉर्म से नहीं जूझ रहे हैं।

कई अन्य खिलाड़ी भी हो रहे हैं फ्लॉप

इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी फ्लॉप हो रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली और केएल राहुल का है। हालांकि इनमें अलावा शुभमन गिल भी कई मैचों में रन नहीं बना सके हैं। मगर उम्मीद है कि यह सभी खिलाड़ी एक बार फिर अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे और भारत का तिरंगा फिर दुनिया पर लहराएगा।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी, इस एक गलती के चलते हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर