भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडियन टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया था। लेकिन आने वाले पांच सीरीजों के बाद उनसे एक बार फिर कप्तानी छीनी जा सकती है और उसके बाद एक अन्य खिलाड़ी कप्तानी करता नजर आ सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है, वह खिड़की जो कप्तान का पदभार संभालता दिखाई दे सकता है।
Shubman Gill से ली जा सकती है कप्तानी
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान घोषित किया। मगर उन्हें भी कप्तान पद से हटाया जा सकता है। दरअसल, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में उनकी कप्तानी में टीम WTC 2027 फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, तो बोर्ड ऐसा फैसला ले सकती है।
इन 5 टीमों के खिलाफ कप्तानी करते दिखाई देंगे शुभमन
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में भारतीय क्रिकेट टीम को कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम को तीन होम और तीन अवे टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ अपना अवे टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर अंत में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अगर इन सभी सीरीजों को खेलने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहता है और इंडिया WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है। तो शुभमन (Shubman Gill) हमें आगे भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। लेकिन अगर टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा तो बीसीसीआई उन्हें बिना किसी देरी कप्तान पद से हटा सकती है।
यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
शुभमन गिल (Shubman Gill) के कप्तान पद से हटाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जिस खिलाड़ी को इंडियन टेस्ट टीम का नया कप्तान बना सकती है वह कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। मालूम हो कि ऋषभ इस समय इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी स्किल से सभी भली-भांति वाकिफ हैं। ऐसे में उन्हें ही कमान सौंपी जा सकती है।
यह खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
अगर ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया जाएगा। तो उस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उपकप्तान का रोल अदा कर सकते हैं। जब से यशस्वी ने इंडियन टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया है तब से उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। वह लगातार हर सीरीज में रन बनाते चले आ रहे हैं।
वह इस समय भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और जिस तरह से उन्होंने अपने आप को इंटरनेशनल स्तर पर साबित किया है बीसीसीआई उन्हें फ्यूचर कप्तान के तौर पर देख सकती है।