टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, साल 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलनी है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि, भारतीय टीम को ओडीआई सीरीज जून 2026 में खेलना है और ये सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज सितंबर के महीने में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की मेजबानी में 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन दोनों ही सीरीज के लिए सेम टीम का ऐलान किया जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर!

टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ ओडीआई और टी20आई सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी जाएगी। श्रेयस अय्यर के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखने के बाद यह खबरें आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाएगा।
व्हाइट बॉल के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई और टी20आई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल होंगे और टीम इंडिया (Team India) को शानदार जीत दिलाएंगे। सभी समर्थक अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ ओडीआई और टी20आई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई और टी20आई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है, इसके साथ ही अभी तक शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, 33 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी