Now Team India will face New Zealand in 2 Tests, these 15 players will leave for the Kiwi country, Rohit Sharma's name is missing

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। लेकिन अब आगामी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा दिखाई नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कोई और संभालता दिखाई दे सकता है।

साथ ही साथ इस टीम में कई अन्य युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा

rohit sharma test

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचेस खेलने हैं। इस दौरान रोहित शर्मा टेस्ट टीम से गायब दिखाई दे सकते हैं। चूंकि उनकी कप्तानी में भारत का टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। साथ-साथ उनकी उम्र भी अधिक हो गई है। इस दौरान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह को इसी साल इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में ही भारत का फुल टाइम टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। इसके बाद होने वाली हर टेस्ट सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्हीं का कप्तानी करते दिखाई देना काफी हद तक संभव है। इस दौरान बुमराह की अगुवाई में साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने से भारत को मिल गई उनकी सेमीफाइनलिस्ट टीम, 4 मार्च को होगा अब महामुकाबला