टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, जनवरी 2026 में इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और कहा जा रहा है कि, टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टी20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में ही खेलनी है और हाल ही में इस सीरीज के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही उपकप्तान के तौर पर एक धाकड़ ऑलराउंडर को मौका दिया जाएगा।
ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव को एक साल पहले टी20 क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई थी और यह कहा गया था कि, टी20 वर्ल्डकप 2026 तक ये टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20आई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में आईपीएल 2025 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, दिग्वेश राठी, विप्राज निगम, यश दयाल और तुषार देशपांडे जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। अगर इस सीरीज में इनका प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर इन्हें आगामी टूर्नामेंट और शृंखलाओं के लिए भी चुना जाएगा।
Team India और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 21 जनवरी, वडोदरा
दूसरा टी20 मैच – 23 जनवरी, रांची
तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी, वाईजैग
पांचवां टी20 मैच – 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमन दीप सिंह, हार्दिक पांड्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), दिग्वेश राठी, विप्राज निगम, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यश दयाल और तुषार देशपांडे।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार के तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – सूर्या की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी, 3 खतरनाक स्पिनर्स के साथ 5 ऑलराउंडर्स को मौका