Now Team India will play 3 T20 matches against New Zealand in January, 7 captains of India got a chance, while these players including Sanju-Jaiswal were dropped

Team India: बीते साल अक्टूबर-नवंबर के बीच टीम इंडिया (Team India) ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन टीम को कीवी टीम के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रही आगामी टी20 सीरीज को बड़े ही आसानी से 3-0 से जीत सकती है।

चूंकि इसमें टीम इंडिया (Team India) के 2 या 3 नहीं बल्कि पुरे 7 कप्तान खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।

न्यूज़ीलैंड से टी20 सीरीज खेलगी Team India

Team India

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ अगली सीरीज अगले साल की शुरुआत में खेलनी है। टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के साथ साल 2026 की शुरुआत में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारत में भी खेली जाएगी। इस वजह से भारतीय टीम 3-0 से जीत दर्ज कर सकती है। यही नहीं बल्कि इस सीरीज में 7 भारतीय कप्तान खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन 7 कप्तानों को मिल सकता है मौका

न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम 7 भारतीय कप्तानों को मौका मिल सकता है उनमें मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही साथ पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों के टीम में एंट्री के साथ ही संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और तिलक वर्मा के साथ ही कई खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह समय ही बताएगा। लेकिन ऐसा होने काफी आसार हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में अर्जुन तेंदुलकर की आतिशबाजी, सिर्फ 18 गेंदों में छुड़ाए बोलर्स के पसीने, तूफानी शतक से हिलाया क्रिकेट जगत