Australia : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर थी। इस दौरे पर टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। ओवल में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया और इस सीरीज को ड्रॉ कर दिया। इस सीरीज में दो मुकाबले इंग्लैंड ने जीते और दो मुकाबले भारत ने, वहीं एक मुकाबला मैनचेस्टर का ड्रॉ रहा।
जिससे यह सीरीज दो-दो की बराबरी से ड्रॉ हो गई। लेकिन इसके बाद अब टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ मुकाबला भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ कब और कहां भिड़ेगी।
Australia के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 का आगाज़ इंग्लैंड के दौरे से कर दिया। इस दौरे पर टीम ने दो-दो से सीरीज को ड्रॉ किया। मैनचेस्टर का मैच ड्रॉ रहा, जिसके कारण यह मुकाबला कोई नहीं जीत पाया। वहीं अब इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुछ तारीखें सामने आई हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जनवरी–फरवरी साल 2027 में होगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इसके लिए आपको अभी एक लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
भारत में होगा मुक़ाबला
वहीं, आपको बता दें कि यह सीरीज भारत के मैदान में होने वाली है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी, यानी कि टेस्ट सीरीज भारत में खेली जाएगी, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी होती हैं।
ऐसे में स्पिन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अभी स्थानों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि जनवरी और फरवरी के महीने में यह सीरीज खेली जानी है। और इसके लिए टीम इंडिया जल्द ही तैयारियों में भी लग जाएगी.
ये भी पढ़ें : श्रेयस (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), रिंकू, पराग, सिराज…श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारत का 16 सदस्यीय दल आया सामने
गिल ही होंगे कप्तान
वहीं, अगर भारत की टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम की भी कमान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के ही हाथों में रहेगी। दरअसल, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई है। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ही टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के आखिरी मुकाबले तक टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में रहने वाली है। वहीं, इस टीम के उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत बने रहेंगे। ऋषभ पंत को शुभमन गिल के साथ इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल ने भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया।