IND VS WI: वेस्टइंडीज को अगले साल भारत का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंडिया और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच ये सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
ये सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. जिसको देखते हुए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट कई बड़े निर्णय ले सकती है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं ड्रॉप
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है. रोहित का बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में प्रदर्शन भी काफी ख़राब है.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है कप्तानी का मौका
उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जिसमें अपने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से मिली हार भी शामिल है. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी से ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा के बाद भारीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है. बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.
मोहम्मद सिराज भी हो सकते हैं ड्रॉप
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इस होम सीरीज के लिए ड्राप किया जा सकता है. सिराज का बीते कुछ समय से प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा है. सिराज का घर में तो प्रदर्शन और भी ख़राब रहा है वो घर में विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष कर रहे है.
जिसका नतीजा ये है कि वो ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी विकेट नहीं निकाल पा रहे है. सिराज ने अभी तक इस सीरीज के 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 11 विकेट लिए है और उसमें भी ज्यादातर विकेट लोअर आर्डर बल्लेबाजों के है.
भारत का वेस्टइंडीज सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.
Also Read: कोहली-रोहित नहीं बल्कि टीम इंडिया का ये खिलाड़ी पहनता हैं सबसे महंगी घड़ी, कीमत हैं 5 करोड़ रूपये