Team India: भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद अब अगले साल इंग्लैंड के सीरीज खेलना है। टीम इंडिया को अगले साल नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका को 2 टेस्ट के लिए अगले साल भिड़ना है। बीसीसीआई जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। दोनों टीम ने आखिरी बार पिछले साल यानि 2023 के अंत में टेस्ट सीरीज खेला था।
रोहित नहीं होंगे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं जिस कारण चारों ओर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि रोहित इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
बुमराह को मिल सकती है टीम की कमान
अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया ज सकता है। बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने कई बार टीम के लिए कप्तानी की है। टेस्ट क्रिकेट के बुमराह से अच्छा कप्तान का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है। पर्थ टेस्ट सें हारे हुए मैच में बुमराह ने जैसे टीम की वापसी करवाई थी। उसके बाद से बुमराह को ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान होते ही भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया भी हुई फिक्स! रोहित, कोहली, हार्दिक, पंत, बुमराह……..