The Hundred: द हंड्रेड (The Hundred) के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला ओवल इन्विंसिबल और साउथर्न ब्रेव के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. लॉर्ड्स के मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल (Oval Invincibles) ने साउथर्न ब्रेव को 17 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया.
द हंड्रेड (The Hundred) के अगले संस्करण से पहले भारतीय मीडिया में यह खबरें आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद अगले संस्करण से हमें आईपीएल (IPL) क्रिकेट की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK VS MI) का मुकाबला द हंड्रेड में भी देखने को मिल सकता है.
ECB ने द हंड्रेड को बचाने के लिए लिया यह फैसला
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए द हंड्रेड को ऑपरेट करना घाटे का सौदा बनता जा रहा है. जिस कारण से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में यह फैसला लिया है कि वो द हंड्रेड (The Hundred) में आईपीएल टीमों के मालिकों को इन्वेस्ट करने के लिए कहेंगे. जिसके बाद कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL) द हंड्रेड की लीग में अपना पैसा और ब्रांड जोड़ने के लिए उत्साहित भी है.
जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अब दुनिया की अन्य टी20 लीग की तरह द हंड्रेड में भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के ओनर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
The IPL franchise owners may be permitted to rename the hundred teams even if they have acquired a minority ownership, as the England and Wales Cricket Board (ECB) is scheduled to sell shares in the eight Hundred teams in September.
— KYA CHAL RAHA HAI !!! (@KCRH261564) August 18, 2024
अब द हंड्रेड में देखने को मिल सकते है MI- CSK की टक्कर
द हंड्रेड (The Hundred) के अगले संस्करण से पहले अगर आईपीएल टीमें अपना पैसा इस लीग में मौजूद टीमों पर इन्वेस्ट करती है तो ऐसे में मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) आईपीएल फ्रेंचाइजी को टीमों के नाम बदलने की परमिशन भी दे सकता है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल क्रिकेट की जगह अब हमें द हंड्रेड में भी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI VS CSK) के बीच में मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने द हंड्रेड में चुन ली है अपनी टीम
द हंड्रेड (The Hundred) की लंदन बेस टीम लंदन स्प्रिट्स को लेकर मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी काफी उत्साहित है और ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी इस टीम में निवेश करने जा रही है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि द हंड्रेड की लंदन स्प्रिट्स टीम का नाम एमआई लंदन हो जाएगा.