Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के खिलाफ अब पिंक बॉल टेस्ट भी खेलेगी टीम, तारीख का हुआ आधिकारिक ऐलान

Now the team will also play Pink Ball Test against England, date officially announced

Pink Ball Test : दरअसल, क्रिकेट जगत के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड – के बीच एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बता दे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री एकादश (PM’s XI) और इंग्लैंड पुरुष टीम के बीच पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मुकाबला 29 और 30 नवंबर 2025 को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। साथ ही बता दे यह मुकाबला दो दिवसीय होगा और इसे पिंक कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा, जो इस ऐतिहासिक श्रृंखला में पहली बार होगा।

इतिहास में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ अब पिंक बॉल टेस्ट भी खेलेगी टीम, तारीख का हुआ आधिकारिक ऐलान 1गौर करने वाली बात ये है कि यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री एकादश और इंग्लैंड की टीम पिंक बॉल के साथ आमने-सामने होंगी। दरअसल, अब तक यह मुकाबला पारंपरिक रेड बॉल से खेला जाता था, लेकिन इस बार डे-नाइट फॉर्मेट में बदलाव कर इसे और भी रोमांचक बना दिया गया है। बता दे पिंक बॉल से मुकाबले अमूमन गेंदबाजों को मददगार साबित होते हैं, खासकर फ्लडलाइट्स के नीचे स्विंग और सीम मूवमेंट अधिक देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती और भी बढ़ जाती है।

Also Read : रोजाना खाते हैं ये 5 चीजें, तभी मैदान पर उड़ते हैं रविंद्र जडेजा, डाइट प्लान जानकर रह जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने की पुष्टि

बता दे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस मुकाबले को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा: “इस साल हम इंग्लैंड इलेवन का स्वागत करने जा रहे हैं, जो मनुका ओवल में क्रिकेट प्रेमियों को एक जबरदस्त मुकाबला देखने का मौका देगा। एशेज जैसी ऐतिहासिक श्रृंखला की तैयारी के लिहाज से यह मुकाबला महत्वपूर्ण रहेगा। मैंने खुद बचपन में इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों जैसे इयान बॉथम, डेविड गॉवर और ग्राहम गूच की प्रतिभा को सराहा है — और अब उन्हें चुनौती देने का मौका हमारी टीम को मिलेगा।” साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे चयनकर्ताओं से मिलकर एक ऐसी प्रधानमंत्री इलेवन का चयन करेंगे जो ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ उतारे।

एशेज से पहले अभ्यास की बड़ी तैयारी

वहीं इंग्लैंड की टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ की शुरुआत करेगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ डे-नाइट मुकाबले के रूप में अहम अभ्यास मैच खेलेगी। साथ ही बता दे यह मैच इंग्लिश टीम के लिए पिंक बॉल की परिस्थितियों को समझने और खुद को डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार करने का सुनहरा मौका होगा। इसके अलावा इंग्लैंड लॉयन्स (इंग्लैंड की A टीम) भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रहेगी। वे पर्थ में इंग्लैंड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने दौरे का समापन करेंगे।

पिंक बॉल टेस्ट का मतलब 

साथ ही बता दे पिंक बॉल टेस्ट में खिलाड़ियों के सामने रोशनी और रंग के चलते अतिरिक्त चुनौतियाँ होती हैं। फ्लडलाइट्स के नीचे गेंद को ट्रैक करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है और गेंदबाजों को शाम के सत्र में अतिरिक्त स्विंग मिलने की संभावना रहती है। ऐसे में यह दो दिवसीय मुकाबला सिर्फ एक अभ्यास मैच नहीं, बल्कि रणनीति, संयम और कौशल की असली परीक्षा होने वाला है।

242
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : ओवल टेस्ट खेलकर 1 नहीं 2 भारतीय खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं पहनेंगे भारत की सफ़ेद जर्सी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!