Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब वेस्टइंडीज से खेलेगी टीम, सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की भी हुई घोषणा, विकेटकीपर खिलाड़ी बना कप्तान

West Indies

West Indies : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, वहीं इस सीरीज़ का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में चल रहा है। इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को कई और बड़े मुकाबले खेलने हैं, जिनकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है।

इस सीरीज़ के लिए कुल 15 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है, और इस टीम की कमान एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली इस सीरीज़ के लिए किन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है और कौन है वह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जो टीम की कप्तानी संभालेगा।

कब और कहाँ होगा मुक़ाबला

West Indies

दरअसल, पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है, जहां वह तीन T20 मुकाबलों के बाद अब 8 अगस्त से एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाली है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (West Indies)  के बीच पहला वनडे मुकाबला 8 अगस्त को, दूसरा 10 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। ये सभी मैच वेस्टइंडीज (West Indies) में आयोजित होंगे। इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

मोहम्मद रिज़वान के हाथों में कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को सौंपी है। मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद और धाकड़ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। 33 साल के रिज़वान अब वनडे टीम की अगुवाई करेंगे।

अगर मोहम्मद रिज़वान के वनडे आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक कुल 91 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 82 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 41.31 की औसत से 2644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.67 रहा है। रिज़वान के नाम वनडे में 15 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज हैं।

इन बल्लेबाज़ों को मौका

इसके अलावा पाकिस्तान की इस टीम में कई दमदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में कुल 5 प्रमुख बल्लेबाज़ों को जगह दी गई है इस टीम में बाबर आज़म, फखर ज़मान, हसन नवाज़, सैम अय्यूब और अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया गया है। इसके साथ ही चार ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिनमें सलमान अली आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज़ जैसे नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही इस टीम में कुल 5 गेंदबाज़ों को मौका दिया गया है. इस टीम में हसन अली को भी शामिल किया गया है। हसन अली के साथ ही इस टीम में शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद जैसे नाम शामिल है। इसके साथ ही इस टीम में नसीम शाह और सुफियान मुक़ीम का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test 4th Day Stats: ब्रूक-रुट के आगे टीम इंडिया ने टेके घुटने, बने कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड

पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम।

ये भी पढ़ें : 155+ की रफ्तार से गेंद फेंकता ये खिलाड़ी, अभी जी रहा गुमनाम ज़िन्दगी, लेकिन IPL 2026 शुरू होते ही कहलाएगा अगला बुमराह

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!