WTC Final: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब टीम इंडिया के WTC Final में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब WTC Final 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के बजाए इन दो देशो में खेला जाएगा.
WTC Final की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में दूसरे पायदान पर मौजूद है लेकिन उसके बावजूद इसकी उम्मीद काफी कम ही नजर आ रही है कि टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में WTC Final के लिए क्वालीफाई कर पाई.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) तीसरी बार WTC Final के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. टीम इंडिया को अगर WTC Final के लिए क्वालीफाई करना है तो उसके लिए टीम इंडिया को बचे हुए 5 टेस्ट मैच में से 4 में जीत अर्जित करनी होगी.
लॉर्ड्स के मैदान पर यह दो टीमें खेल सकती है WTC Final
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final 2025) मुकाबले में इस बार टीम इंडिया के पहुंचने की संभावना काफी कम है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम WTC Final के लिए क्वालीफाई करेगी.