Pat Cummins and Hardik Pandya: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई ने 7 विकटों से अपने नाम कर लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की पांचवी जीत है। इस वजह से हार्दिक काफी खुश हैं।
वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को छठी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वह काफी दुखी हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बहुत कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने कहा कुछ बोला है।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली शर्मनाक हार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143-8 रन बनाए। इस बीच इस टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। वहीं एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।
इसके बाद 144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने दमदार शुरुआत की और सिर्फ 15.4 ओवर्स में 146-3 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। वहीं एसआरएच की ओर से जयदेव उनादकट, एहसान मलिंगा और जीशान अंसारी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
Pat Cummins ने कही ये बात
सीजन का अपना छठा मैच गंवाने के बाद पैट कमिंस ने कहा अभिनव और क्लासेन ने हमें अच्छा स्कोर दिया। लेकिन इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो जहाज को संभाले। पिच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा आपको यहां पर अपनी पारी बनानी होती है। अगर आप कुछ गेंद का सामना करते हैं, तो आप पकड़ बना पाते हैं।
आईपीएल में कंपटीशन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा हमारे पहले गेम में अंतर जहां हमने 280 के आसपास रन बनाए थे और फिर उसी सतह पर हम हार गए। टी20 में मार्जिन भी बहुत कम होता है। आपको दिए गए दिन पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
Hardik Pandya ने कही यह बात
इस सीजन का अपना एक और मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगभग सभी खिलाड़ियों की बात की। लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह का जिक्र नहीं किया। इस मैच में बुमराह एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे। हार्दिक ने मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है। खुशी है कि सभी लड़के लय पकड़ रहे हैं। रोहित, दीपक, बोल्ट और स्काई सभी को हमेशा लगता था कि एक बार जब सभी ने अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया तो यह संपूर्ण संयोजन होगा कुल मिलाकर एक शानदार जीत होगी।