England: सैम करन इंग्लैंड टीम (England Team) का अहम हिस्सा हैं उन्होंने टीम को कई बार मैच में जीत दिलाई है। उनके अलावा उनके बड़े भाई टॉम करन का भी इंग्लैंड टीम में सेलेक्शन हुआ है। सैम करन (Sam Curran) ने बहुत ही छोटी सी उम्र में इंग्लैंड की टीम में अपनी अहम जगह बना ली है। वह पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान भी थे।
सैम की ही तरह उनके भाई टॉम करन (Tom Curran) भी क्रिकेट जगत को बहुत देना चाहते हैं अपने भाई की ही तरह वह भी दुनिया में नाम और शोहरत कमाना चाहते हैं। उनका भी क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हुआ है लेकिन वह इंग्लैंड नहीं बल्कि इस टीम का होंगे।
England नहीं बल्कि इस टीम के लिए खेलेंगे सैम के भाई
बता दें सैम करन और उनके बड़े भाई टॉम करन क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर आई है कि सैम और टॉम के मझले भाई बेन करन का भी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हुआ है।
बता दें बेन करन (Ben Curran) इंग्लैंड नहीं बल्कि जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे। उन्हें जिम्बाब्वे ने अपनी वनडे टीम में शामिल किया है। बेन अफगास्तानी के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा होंगे।
🚨 ONE OF CURRAN BROTHER TO PLAY FOR ZIMBABWE. 🚨
– Sam & Tom Curran’s brother Ben Curran has been selected for Zimbabwe in the ODIs Vs Afghanistan. pic.twitter.com/ZfSBEVcNoK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2024
सैम के पिता भी थे जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा
बता दें सैम करन, टॉम करन और बेन करन के पिता केविन करन भी एक क्रिकेटर थे। वह भी जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए ही खेला है। वह एक शानदार गेंदबाज थे। उनकी ही तरह उनके तीनों बेटे भी क्रिकेटर ही हैं। तीनों भाईओं का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ है। लेकिन इसके बाद बेन करन जिम्बाब्वे चले गए और उन्होंने इसके बाद बेन ने जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है।
अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, टिनोटेंडा मापोसा, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदिवानाशे मारुमानी, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारवा, डायोन मायर्स, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, विक्टर न्याउची, शॉन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल सकते हैं भारत के 4 महान खिलाड़ी, फिर शायद ही कभी पहनें सफ़ेद जर्सी