IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दरमियान खेला जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। IPL 2025 में एक ऐसा बल्लेबाज भी नजर आएगा जो फ्रेंचाइजी लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी करता है। वहीं जब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाता है तो ये बुरी तरह से फेल हो जाता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, भारतीय चयनसमिति को IPL के इस सुपर स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं देना है।
IPL का सुपर स्टार है ये बल्लेबाज

IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया है और इस दौरान इन्होंने कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके विपरीत भी एक खिलाड़ी है जो IPL में तो सुपरस्टार है लेकिन टीम इंडिया के लिए खेलते हुए खास मौकों पर ये खिलाड़ी बुरी तरह से चोक कर जाता है। IPL में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी का नाम संजू सैमसन है और ये आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम के लिए हो जाते हैं फ्लॉप
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने IPL में राजस्थान के लिए खेलते हुए कई मर्तबा बेहतरीन पारियां खेली हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने में ये बुरी तरह से फेल हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि, इन्होंने यादगार पारियां नहीं खेली हैं। इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर तो ठीक-ठाक है लेकिन ये इम्पैक्टफुल इनिंग खेलने में फेल होते हैं और कई खास मौकों पर ये जल्दी आउट हो जाते हैं।
इस प्रकार का है अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 16 ओडीआई मैचों की 14 पारियों में 99.60 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 42 मैचों की 38 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.32 की औसत और 152.38 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – मेहनत से नहीं अपनी किस्मत से ये खिलाड़ी खेलेगा IPL 2025, टैलेंट गली क्रिकेटर लायक भी नहीं