Team India

Team India: भारतीय टीम मौजूदा समय मेंऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें उन्होंने टीम की हालत बहुत खराब नजर आ रही है। अगला टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला साबित होने वाला है। इस मैच में अगर टीम नहीं जीतती है तो सीरीज के साथ ही टीम की WTC फाइनल में भी पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

इस सीरीज में एक खिलाड़ी ऐसा था जो टीम का हिस्सा तो था लेकिन कोच ने उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया में वह केवल मूक दर्शक बन कर रह गए। आईए  जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं मिला मौका

Abhimanyu Easwaran

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें टीम बार-बार फ्लॉप हो रही है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी की नाकामी के बाद भी कोच गंभीर टीम में मौजूद खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं  दे रहे हैं। भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए  अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

बता दें इससे पहले भी ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उस सीरीज में भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनका टीम इंडिया में डेब्यू का सपना सपना ही रह जाएगा।

3 बार टीम में हुए शामिल

अगर अभिमन्यू ईश्वरन की बात की जाए तो ईश्वरन को इससे पहले 3 बार टीम इंडिया में शामिल किया गया लेकिन एक बार भी उन्हें डेब्यू का मौक नहीं मिल है।

बता दें कि ईश्वरन को सबसे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था, उसके बाद वह साल 2022 में बांग्लादेश सीरीज में भी नजर आए थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा होने के बाद भी उन्हें डेब्यू नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: 49 चौके-1 छक्का..’, टीम की ढाल बने चेतेश्वर पुजारा, गेंदबाजों को थका-थककर 548 मिनट तक बटोरे रन, महज इतने गेंदों में जड़ा तिहरा शतक