Team India

India: कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रणनीति के तहत टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका ODI छोड़ दें, तो लगभग सभी सीरीज जीते हैं। गंभीर नए टेलेंट को सामने लाने और केवल फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ी को ही टीम में जगह दे रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पा रहा है, उसके बाद भी टीम में उसकी जगह पक्की है। ये बड़ा खिलाड़ी केवल जय शाह की दोस्ती की बदौलत ही टीम में टिका है, नहीं तो कब का बाहर हो जाता। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं।

रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

भारत क्या, अब तो नेपाल से भी खेलने लायक नहीं बचा इस खिलाड़ी का करियर, लेकिन जय शाह का दोस्त होने के चलते गंभीर देते मौका 1

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा की नजर अब टी20 विश्व कप के बाद 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है। उसे ध्यान में रखते हुए टीम अपनी तैयारियों में जुटी है। टीम और खिलाड़ी तो अपनी लय में नजर आ रहे हैं पर टीम की कमान संभाले रोहित शर्मा ही अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। पिछले कुछ मैचों से उनका प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है।

अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ हुए टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वह बांग्लादेश टेस्ट में महज 42 रन ही बना पाए। इस सीरीज में हिटमैन का हाई स्कोर 23 रन था। पिछले कुछ मैचों में रोहित ने 6, 5, 23, 8, 2 रन ही बनाए हैं। उन्होंने साल 2024 में 16 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें 33.26 की औसत से 499 रन ही बनाए हैं। अभी टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें रोहित ने महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।

जय शाह के चहेते होने का मिल रहा फायदा

रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह की दोस्ती के बारे में सभी को पता है। उनकी दोस्ती के कारण ही रोहित को कई मौके मिल रहे हैं और उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी वह टीम में बने हुए हैं। कोच गौतम भी उन्हें कुछ नहीं कह रहे और ना ही उन्हें कप्तानी से हटा रहे है। वहीं अगर यहां बात रोहित के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की होती तो उसे अब तक टीम से ड्रॉप कर दिया जाता।

गंभीर ने रोहित को दी चेतावनी

विश्व  कप विजेता कप्तान रोहित का करियर खतरे में है, अगर वह फॉर्म में नहीं आते हैं तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिसकी चेतावनी गंभीर ने अपना पदभार संभालने के साथ ही दे दिया था।

Advertisment
Advertisment

चूंकि गंभीर अपना पदभार संभालने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लक्ष्य के साथ आए थे, साथ ही उन्होंने कहा था कि जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होगा उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका होगा अपने आप को साबित करने का।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव का करियर खाने आया ये खतरनाक स्पिनर, वनडे-टी20-टेस्ट सारे फॉर्मेट से कर देगा बाहर