Prithvi: भारत में तकरीबन 125 करोड़ की आबादी है. इसमें से लगभग हर बच्चों का सपना होता है कि वो क्रिकेटर बने. खेल में अधिकतर बच्चों की पहली पसंद क्रिकेट होती है. और सभी चाहते हैं कि वो टीम इंडिया के लिए खेले. टीम इंडिया की जर्सी पहने लेकिन लिमिटेड जगह और कॉम्पिटिशन ज्यादा होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है. हर किसी का नसीब इतना अच्छा नहीं होता कि वो टीम इंडिया के लिए खेले और टीम इंडिया की जर्सी पहने. आज आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Prithvi खेलते हैं नॉर्वे के लिए
दरअसल हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं उसने भारत के लिए कभी कोई मुकाबला खेला ही नहीं हैं. इस खिलाड़ी ने न तो कभी टी20 मुकाबले खेल और न ही कभी आईपीएल में भारत की जमीन पर खेला है. दरअसल हम बात कर रहे हैं नॉर्वे के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर पृथ्वी भारत के बारे में. दरअसल पृथ्वी का जन्म नॉर्वे में ही हुआ था. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1994 को नॉर्वे में हुआ था. 30 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कई टी20 मुकाबले खेले हैं. आइए आपको बताते हैं कि पृथ्वी के बारे में और भी बहुत कुछ साथ ही देखेंगे कि उन्होंने अब तक कितने मुकाबले खेले हैं.
ऐसे हैं Prithvi के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नॉर्वे में जन्मे पृथ्वी के माता पिता ने बहुत पहले ही भारत चोर नॉर्वे में अपना नया आशियाना बना लिया था. पृथ्वी के जन्म से पहले ही उनके माता-पिता नॉर्वे शिफ्ट हो गए थे, यही कारण था कि पृथ्वी का जन्म भी नॉर्वे में हुआ था. तीस साल के इस खिलाड़ी ने नॉर्वे के लिए अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं.
4 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 2.50 एवरेज से 5 रन बनाए हैं. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करे तो पृथ्वी ने 9 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 5.86 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकी चटकाए हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने अबतक आईपीएल का भी मुकाबला नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें : फूटी कौड़ियों में काव्या मारन को मिल गया गजब का खिलाड़ी, अकेले ही बना देगा SRH को IPL 2025 का चैंपियन