Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘अब अगले साल देखेंगे..’, Dhoni ने मानी हार, CSK हो चुकी प्लेऑफ से बाहर, तो जीत के बाद Hardik ने अपने कप्तानों की जमकर की तारीफ

'Now we'll see next year..', MS Dhoni accepted defeat, CSK is out of the playoffs, then after the victory Hardik Pandya praised his captains a lot

MS Dhoni and Hardik Pandya: वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने 9 विकटों से अपने नाम कर लिया है। मुंबई की जीत के हीरो रहे हैं रोहित शर्मा।

मालूम हो कि मुंबई की यह इस सीजन की चौथी जीत है, जिस वजह से इसके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश हैं। वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को छठी हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से वह अब हार मान चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कुछ बोला है।

चेन्नई को मिली छठी हार

csk

बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 176-5 रन बनाए थे और मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान इसकी की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 53 रन की पारी खेली थी। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

रन चेस के दौरान मुंबई ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और महज 15.4 ओवर्स में 177-1 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस बीच रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

MS Dhoni ने कही ये बात

इस मैच को हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा मुझे लगता है कि हम काफी नीचे थे, क्योंकि हम सभी जानते थे कि दूसरे हाफ में ओस आएगी। धोनी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। हमें पहले तेजी से रन बनाना चाहिए था और अगर वह भी रन दे देते तो हमारे लिए यह प्लस पॉइंट रहता।

उन्होंने कहा हम बस कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, हमारे सामने जितने भी खेल हैं, उन्हें जीतने के लिए हमें बस एक बार में एक खेल पर ध्यान देना है और अगर हम कुछ हार जाते हैं, तो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करें। आप नहीं चाहते कि बहुत सारे खिलाड़ी बदले जाएं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम कोशिश करें और क्वालीफाई करें, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले साल के लिए सुरक्षित 11 बना लें और मजबूती से वापसी करें।

Hardik Pandya ने कही ये बात

मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा मुझे लगता है कि हम जिस तरह से खेल खेल रहे हैं, हम जानते थे कि यह एक उच्च स्कोरिंग खेल होने वाला है और हमने प्रतिशत लिया। जिस तरह से रोहित और सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते हैं, वह बाहर से राहत देने वाला है।

आपको रोहित के फॉर्म के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जब वह अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हम जानते हैं कि विपक्ष खेल से बाहर हो जाएगा और जिस तरह से सूर्या ने बल्लेबाजी की वह भी शानदार थी, उस साझेदारी ने खेल को हमसे दूर कर दिया। हम मूल बातों पर टिके हुए हैं। हम साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं और हम अपनी योजनाओं पर टिके हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की जंग हुई रोमांचक, Kohli को पछाड़ इस स्थान पर पहुंचे Suryakumar Yadav, नंबर 1 बनने से बस कुछ रन दूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!