भारत-इंग्लैंड: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद अब टीम इंडिया को अब अपने घर पर इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज पहले खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है और पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि उपकप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले आप क्या देख सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
भारत-इंग्लैंड सीरीज यहां देख सकते हैं
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से खेला जाना है। यह सीरीज स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी-प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जबकि इसके अलावा इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर भी होगा। जिसके चलते क्रिकेट फैंस केवल एक जगह नहीं बल्कि 2 अलग-अलग प्लेटफार्म पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
बात करें अगर, भारत और इंग्लैंड हेड टू हेड की बात करें तो अबतक दोनों टीम के बीच 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम का पड़ला भारी है। क्योंकि, 24 मैचों में टीम इंडिया ने 13 मुकाबले में जीत हासिल की है। जबकि इंग्लैंड को इस दौरान 11 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, दोनों टीमों अभी बेहद ही मजबूत नजर आ रही है। जिसके चलते यह सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है।