Bangladesh: एक तरफ क्रिकेट जगत में आईपीएल की धूम है वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे (BAN VS ZIM) के बीच में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है. इसी बीच बांग्लादेश की टीम ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना दिए है.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच जारी टेस्ट मैच के बारे में न बताकर बांग्लादेश के सरजमीं पर हुए एक ऐसे मुकाबले की बात बताने वाले है जिसमें टीम के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया था. वहीं नंबर 9 और 10 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों ने भी अपना- अपना शतक पूरा किया था. अगर आप भी उस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला यह कीर्तिमान
बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में साल 2013-14 के क्रिकेटिंग सीजन के दौरान एक मुकाबला राजशाही और चिट्टगॉन्ग डिवीज़न के बीच में खेला जा रहा था. इस मुकाबले में राजशाही डिवीज़न की टीम पहली बल्लेबाजी कर रही थी और एक समय पर राजशाही की टीम के 6 विकेट महज 77 रन पर गिर गए थे. जिसके बाद फरहाद रिजा के दोहरे शतक, सुंजमुल इस्लाम और मुख़्तार अली के शतक के बदौलत राजशाही डिवीज़न ने पहले पारी में 675 रनों का स्कोर खड़ा किया.
राजशाही डिवीज़न ने अपने नाम किया मुकाबला
राजशाही डिवीज़न के द्वारा पहली पारी में 675 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद चिट्टागोंग डिवीज़न ने पहली पारी में महज 208 रन बनाए वहीं उसके बाद जब चौथी पारी में टीम को 596 रनों का टारगेट दिया गया तो उसके जवाब में टीम महज 192 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से मुकाबले में राजशाही डिवीज़न ने 403 रनों से जीत अर्जित की.