Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बना ली 1-0 की बढ़त

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में New Zealand ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बना ली 1-0 की बढ़त

New Zealand vs West Indies 2nd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के करिश्माई बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड को जीत से चूकना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच में उसने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से एकतरफा हरा दिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सिर्फ तीन दिनों में वेस्टइंडीज को धूल चटा दी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के प्रमुख पेसर ब्लेयर टिकनर इंजरी के कारण गेंदबाजी ही नहीं कर पाए लेकिन फिर भी कीवी टीम ने आसानी से मेहमान टीम को ऑल आउट कर दिया।

New Zealand के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज मामूली स्कोर पर हुई ढेर

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में New Zealand ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज में बना ली 1-0 की बढ़त

वेलिंग्टन टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सामने वेस्टइंडीज (New Zealand) ने अपनी दूसरी पारी को 32/2 के स्कोर से आगे बढ़ाया। स्कोर में 18 रन का ही इजाफा हुआ था कि 50 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लग गया और ब्रेंडन किंग 47 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप और कप्तान रोस्टन चेज ने निराश किया, ये दोनों सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। होप ने 5 और चेज ने 2 रन बनाए।

केवम हॉज ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन सत्र की समाप्ति से पहले वो भी आउट हो गए। उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। इस तरह वेस्टइंडीज ने लंच तक 37 ओवर में 98/6 का स्कोर बनाया। दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी और 46.2 ओवर में पारी समाप्त हो गई। लोअर ऑर्डर में जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रन बनाए, अन्य सभी बल्लेबाज सस्ते में ढेर हो गए। न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से जैकब डफी ने पंजा खोला और 38 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

56 के टारगेट को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आसानी से किया चेज

छोटे लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड (New Zealand) को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि, कीवी टीम ने 26 के स्कोर पर एकमात्र विकेट कप्तान टॉम लैथम के रूप में गंवाया, जो 28 गेंदों में 9 रन बनाकर एंडरसन फिलिप का शिकार बने। यहां से डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने अपनी टीम को नुकसान नहीं होने दिया और 10 ओवर में 57/1 के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिला दी। कॉनवे ने 22 गेंदों में 28 रन नाबाद बनाए। वहीं, विलियमसन भी 12 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहली पारी में भी वेस्टइंडीज ने किया था निराश

अगर इस मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी की बात करें तो उसमें भी कैरेबियाई टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वेस्टइंडीज की पारी में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था और सबसे ज्यादा 47 रन शाई होप के बल्ले से आए थे। वहीं, जॉन कैंपबेल ने भी 44 रनों का योगदान दिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।

न्यूजीलैंड ने 300 के स्कोर से पहले ही अपनी पारी कर दी थी घोषित

वेस्टइंडीज की पारी के जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 278/9 के स्कोर पर ही अपनी पहली पारी घोषित करनी पड़ी थी, क्योंकि ब्लेयर टिकनर इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने जैसे ही नौवां विकेट गंवाया, कीवी टीम ने पारी घोषित कर दी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए और अपनी टीम को 73 रनों की बढ़त हासिल करने में मदद की थी। वेस्टइंडीज की तरफ से एंडरसन फिलिप को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले थे।

FAQs

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को कितने विकेट से हराया?
9 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड को तीसरा टेस्ट कब से खेलना है?
18 दिसंबर

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किसी भी कीमत पर KKR के लिए खरीदना चाहेंगे शाहरूख खान, इनके लिए जरुर लगाएंगे ऊंची बोली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!