Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 306/2 रन बनाकर की घोषित, लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की भी सधी हुई शुरूआत

NZ vs WI: New Zealand ने दूसरी पारी 306/2 रन बनाकर की घोषित, लक्ष्य का पीछा करते हुए West Indies की भी सधी हुई शुरूआत

New Zealand vs West Indies 3rd Test: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 462 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन आखिरी दिन वेस्टइंडीज के सामने मैच बचाने की चुनौती होगी।

स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 43/0 था। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज (West Indies) का स्कोर 43/0 था और उसे जीत के लिए 419 रनों की दरकार है। वहीं, न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने के लिए सभी 10 विकेट लेने होंगे।

चौथे दिन दूसरी पारी में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई West Indies की टीम

NZ vs WI: New Zealand ने दूसरी पारी 306/2 रन बनाकर की घोषित, लक्ष्य का पीछा करते हुए West Indies की भी सधी हुई शुरूआत

आज के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज (West Indies) ने 381/6 के स्कोर के साथ की लेकिन जल्द ही टीम को सातवां झटका लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज एंडरसन फिलिप 17 रन बनाकर 386 के स्कोर पर आउट हो गए। नौवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे शाई होप कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

केवम हॉज और जेडन सील्स ने स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। सील्स ने 15 रन बनाए और 419 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी विकेट के रूप में केमार रोच आउट हुए, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह वेस्टइंडीज (West Indies) की पूरी टीम 128.2 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने ओपनर्स के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज को दिया बड़ा लक्ष्य

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की जोड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इन दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी समय तक सफल नहीं होने दिया और अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद, लैथम और कॉनवे ने शतकीय भागीदारी भी पूरी की। इनके बीच 192 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कॉनवे ने इस पारी में भी शतक बनाया और 139 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम भी लगातार शतक जड़ने में सफल रहे और आउट होने से पहले 130 गेंदों में 101 रन बनाए। इस तरह इनकी जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में ऐसी इकलौती ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं।

इन दोनों के आउट होने के बाद, केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। हालांकि, इन दोनों को अर्धशतक पूरा करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 54 ओवर में 306/2 के स्कोर पर अपनी पारी ही घोषित कर दी। विलियम्सन 40 और रचिन 46 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से दो विकेट केवम हॉज को मिले।

बड़े टारगेट का पीछे करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) की सधी शुरुआत

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की 155 रनों की बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर को मिलाकर वेस्टइंडीज (West Indies) के सामने 462 रनों का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने संभलकर बल्लेबाजी की और जॉन कैंपबेल-ब्रेंडन किंग की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम कोई नुकसान नहीं दिया। इन दोनों ने 16 ओवर खेले और वेस्टइंडीज का स्कोर स्टंप्स के समय तक 43/0 रहा।

अब देखना होगा कि आखिरी दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेगी। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। अगर दूसरे टेस्ट में उसे जीत नहीं मिलती है और मुकाबला ड्रॉ रहता है तो भी सीरीज कीवी टीम के नाम होगी। इसी वजह से वेस्टइंडीज को ड्रॉ से कुछ खास फायदा नहीं होगा।

FAQs

तीसरे टेस्ट में जीत के लिए न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को कितना लक्ष्य दिया है?
462
पांचवें दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए कितने रनों की दरकार है?
419

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट टेस्ट जीत के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल, अब इन 2 टीमों के फाइनल में जाने के चांस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!