NZ vs WI 3rd Test Day 1: न्यूजीलैंड (New Zealand) और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज से माउंट माउंगानुई में शुरू हो गया है। सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले रखी है, इसी वजह से वेस्टइंडीज के सामने सीरीज बचाने के लिए सिर्फ जीत ही एकमात्र रास्ता है।
हालांकि, अब यह काम थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team)के दोनों ओपनर्स ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी कर दी और वेस्टइंडीज के लिए आगे की राह कठिन बना दी है।
तीसरे टेस्ट का पहले दिन रहा New Zealand के ओपनर्स के नाम

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसे पूरी तरह से कीवी टीम के ओपनर्स ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले सत्र में जोखिम नहीं उठाया और उनका पूरा ध्यान विकेट बचाने में रहा। इसी वजह से लंच तक न्यूजीलैंड ने 28 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन ही बनाए।
दूसरे सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद, चाय से पहले पहले कॉनवे ने 147 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड ने भी 200 का आंकड़ा पार कर लिया। तीसरे सत्र में लैथम भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। लैथम और कॉनवे के बीच 300 से ज्यादा की साझेदारी हो गई थी और लग रहा था कि आज न्यूजीलैंड (New Zealand) बिना किसी नुकसान के दिन का खेल समाप्त करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
खेल समाप्त के कुछ देर पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान टॉम लैथम को केमार रोच ने अपना अपना शिकार बना लिया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। लैथम ने 246 गेंदों में 15 चौके व एक छक्के की मदद से 137 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, कॉनवे डटे रहे और 150 का आंकड़ा पूरा करते 178 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ जैकब डफी भी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड ने पहले दिन 90 ओवर में 334/1 का स्कोर बनाया।
लैथम और कॉनवे की जोड़ी ने बनाया न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉम लैथम-डेवोन कॉनवे ने ओपनिंग करते हुए 330 रन जोड़े और इसकी मदद से दोनों ने न्यूजीलैंड (New Zealand) में टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले पहले स्टीव डेम्पस्टर और जैकी मिल्स (1930) और शेरविन कैंपबेल और एड्रियन ग्रिफिथ (1999) द्वारा साझा किया गया था, जिन्होंने 276 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
स्टीव डेम्पस्टर और जैकी मिल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में दोनों ने शतक जड़े थे और इनके बीच 276 रनों की साझेदारी हुई थी। पारी में ने डेम्पस्टर ने 136 रन बनाए थे। वहीं, मिल्स ने 117 रनों का योगदान दिया था।
वहीं, बात करें शेरविन कैंपबेल और एड्रियन ग्रिफिथ की तो इन दोनों ने 1999 में वेस्टइंडीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 276 रनों की ओपनिंग साझेदारी करने में सफलता हासिल की थी। हैमिलटन में हुए मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान कैंपबेल ने 170 और ग्रिफिथ ने 114 रनों का योगदान दिया था। इस दौरान ही दोनों ने पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
FAQs
तीसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए किन दो बल्लेबाजों ने शतक बनाया?
वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट किसने चटकाया?
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो जीत सकते IPL 2026 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड, इन्हीं में वो खिताब जीतने की काबिलियत