NZ vs WI 1st Test: न्यूजीलैंड (New Zealand) अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले टी20 और वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी। अब इनके बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसका पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 417/4 का स्कोर बनाया और उसकी कुल बढ़त 481 रनों की हो गई है।
तीसरे दिन रचिन रवींद्र और टॉम लैथम ने जड़े शतक

क्राइस्टचर्च टेस्ट का तीसरा दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान टॉम लैथम और रचिन रवींद्र के नाम रहा। इन दोनों के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां आईं। अपनी बल्लेबाजी के दम पर रचिन और लैथम ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी और कैरेबियाई टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया।
टॉम लैथम ने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया और इसके बाद, रचिन रवींद्र भी अपना हंड्रेड लगाने में कामयाब रहे। हालांकि, रचिन दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरे शतक के नजदीक जाकर 176 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लैथम ने 145 रनों की पारी खेली।
तीसरे दिन New Zeland की पारी का ऐसा रहा हाल
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज को 167 पर ढेर कर दिया था और स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 32/0 का स्कोर बना लिया था। तीसरे दिन कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट नहीं लेने दिया। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई, जिसे डेब्यूटांट ओजय शील्ड ने तोड़ा और कॉनवे 37 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन का बल्ला नहीं चला और वह 9 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। 100/2 के स्कोर से टॉम लैथम के साथ रचिन रवींद्र ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। चाय से पहले लैथम ने अपना शतक पूरा किया और रवींद्र ने फिफ्टी पूरी की, जबकि न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार हो गया।
चाय के बाद, रचिन रवींद्र ने अपना शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड ने भी 300 का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद भी इन दोनों की जोड़ी ने मोर्चा संभाले रखा लेकिन फिर 379 के स्कोर पर लैथम को केमार रोच ने आउट कर दिया। इस तरह तीसरे विकेट के लिए लैथम और रचिन के बीच 279 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 400 का स्कोर पार किया लेकिन खेल समाप्त होने से पहले रचिन के रूप में अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया। स्टंप्स के समय विल यंग 21 और माइकल ब्रेसवेल 6 रन बना चुके थे।
बड़ी बढ़त से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मैच में पकड़ की मजबूत
न्यूजीलैंड के पास अभी 6 विकेट शेष हैं और उसकी बढ़त 500 के करीब हो चुकी हैं। ऐसे में मैच में पूरी तरह से मेजबान टीम का शिकंजा मजबूत नजर आ रहा है। वैसे भी वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 167 पर ढेर हो गई थी, उसके लिए अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) के पहाड़ जैसे टारगेट को हासिल करना लगभग नामुमकिन ही होगा।