Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करवाया ऐतिहासिक टेस्ट मैच ड्रा, चौथी पारी में कर डाली 164 ओवर बल्लेबाजी

NZ vs WI: West Indies ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करवाया ऐतिहासिक टेस्ट मैच ड्रा, चौथी पारी में कर डाली 164 ओवर बल्लेबाजी

New Zealand vs Weset Indies Christchurch Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ। इस मुकाबले में जब न्यूजीलैंड ने 531 का लक्ष्य रखा तो वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी, क्योंकि उसे लगभग दो दिन बल्लेबाजी करनी थी, जो आसान काम नहीं था लेकिन कैरेबियाई टीम ने इतिहास रचने का काम किया और चौथी पारी में लगभग 164 ओवर बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।

क्राइस्टचर्च टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज (West Indies) के जस्टिन ग्रीव्स और केमार रोच ने मोर्चा संभाला और इन दोनों ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट के बाद सफलता हासिल ही नहीं होने दी, जिसके कारण वेस्टइंडीज ने मैच बचा लिया।

West Indies की तरफ से अपनी दूसरी पारी में दिखा जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन

NZ vs WI: West Indies ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करवाया ऐतिहासिक टेस्ट मैच ड्रा, चौथी पारी में कर डाली 164 ओवर बल्लेबाजी

क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 466/8 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी की 64 रनों की बढ़त को मिलाकर वेस्टइंडीज (West Indies) को 531 का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने सिर्फ 72 के स्कोर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए और लगने लगा कि अब वेस्टइंडीज को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

यहां से शाई होप के साथ जस्टिन ग्रीव्स ने मोर्चा संभाला और इन दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। होप और ग्रीव्स ने चौथे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज (West Indies) को अन्य कोई नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल कैरेबियाई टीम ने 212/4 के स्कोर खत्म किया। होप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे, जबकि ग्रीव्स ने अर्धशतक जड़ा।

मैच के आखिरी दिन भी इन दोनों ने अच्छी शुरुआत की और वेस्टइंडीज के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। इनके बीच 196 रनों की साझेदारी का अंत जैकब डफी ने किया और होप 140 रन बनाकर आउट हो गए। होप के आउट होने के बाद, जस्टिन ग्रीव्स का साथ देने 37 वर्षीय केमार रोच आए। इन दोनों ने डटकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना किया। ग्रीव्स ने अपना शतक पूरा किया, वहीं रोच ने भी अर्धशतक जड़ दिया।

चाय तक वेस्टइंडीज (West Indies) ने 399/6 के स्कोर बना लिया था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद वेस्टइंडीज जीत के लिए जाए लेकिन उन्होंने ड्रॉ का विकल्प चुना। आखिरी में ग्रीव्स अपना दोहरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे। ग्रीव्स और रोच ने 410 गेंदों का सामना करते हुए 180 रनों की अविजित साझेदारी की और वेस्टइंडीज ने 163.3 ओवर में 457/6 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया।

वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बनाया दूसरे सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भले ही मैच नहीं जीत पाई हो लेकिन उसने 457/6 का स्कोर बनाकर टेस्ट मैच की चौथी पारी में दूसरे सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड बना दिया है। इस मामले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा है, जिसने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 451 का स्कोर बनाया था। अगर इस लिस्ट में टॉप में मौजूद टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड मौजूद है, जिसने 1939 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 654/5 का स्कोर बनाया था। हालांकि, इस मैच में कोई समय सीमा नहीं थी।

कैसा रहा मैच का पूरा हाल

अगर क्राइस्टचर्च टेस्ट के पूरे हाल की बात की जाए तो इसमें टॉस हारकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 231 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और वो सिर्फ 167 रन ही बना पाई। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 466/8 का स्कोर बनाया और 531 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 457/6 का स्कोर बनाया।

FAQs

क्राइस्टचर्च टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज ने कितना स्कोर बनाया?
457/6
वेस्टइंडीज की तरफ से आखिरी दिन किन बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा?
जस्टिन ग्रीव्स

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं दिया था भाव, 2026 की नीलामी में मारेंगे लंबा हाथ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!