ODI : क्रिकेट संभावनाओं का खेल हैं. यहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता. अंतिम गेंद तक कोई ये नहीं बता सकता कि आखिर कौन सी टीम कब बाजी मारेगी. वहीं कौन सी टीम कब पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दे और कौन सी टीम बिल्कुल फुस्स हो जाए कोई नहीं कह सकता. ऐसा ही कुछ हुआ एक टीम के साथ इस टीम ने कोशिश तो की लेकिन ऐसी नाक काटी कि मुंह छुपाने को भी नहीं मिला कुछ.
ये टीम महज़ 22 रन बना कर ही पवेलियन लौट गई. क्रिकेट जगह में ऐसी भद्द शायद ही कभी किसी टीम ने कराई हो. आइए आज आपको इस लेख में ऐसे ही एक मुकाबले की जानकारी देते हैं. ये ऐसा मुकाबला था जहां टीम के 7 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए थे.
कब हुआ ये मुकाबला
अगर इस मुकाबले के बारे में जानना है तो इसके लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा. ये मुकाबला साल 2004 में खेला गया था. 22 फरवरी साल 2004 को अंडर 19 विश्वकप का मुकाबला चल रहा था. ये मुकाबला क्रिकेट जगह में धौंस जमाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 और स्कॉटलैंड अंडर 19 के बीच खेला जा रहा था. 50 ओवर के इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिले बारे में शायद किसे ने नहीं सोचा होगा. 50 ओवर का ये मुकाबला टी20 से भी बदतर हो गया था.
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: इस टीम ने पहली इनिंग में बना दिए 287-295 रन, तो ऐतिहासिक जीत तय
स्कॉटलैंड के की शर्मनाक बल्लेबाजी
इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. स्कॉटलैंड की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई. आते के साथ ही टीम के ओपनर टिकना तो चाहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे वो सभी फुस्स हो गए. स्कॉटलैंड के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
वो तो भला हो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जिन्होंने 10 रन एक्स्ट्रा में दे दिया था. वरना टीम के बल्लेबाजों ने तो महज़ 12 रन ही बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गैरी और कैमरान ने 4-4 विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पलक झपकते ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की टीम ने बिना विकी गंवाए 3.5 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 277 बॉल रहते ही ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था. कैमरन को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 26 साल के खिलाड़ी को बनाया गया 15 सदस्यीय टीम का कप्तान