Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मात्र 27 दिन क्रिकेट खेल पाएंगे रोहित-विराट, इसके बाद मजबूरन लेना होगा ODI से भी संन्यास

ODI

ODI : टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि दोनों से हालफिलाह में टेस्ट टीम से संन्यास लिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले ही टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि दोनों ने ये साफ कर दिया है कि वो एकदिवसीय मुकाबला खेलते रहेंगे.

खबरों की माने तो दोनों की निगाह टिकी है 2027 एकदिवसीय विश्वकप पर. दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलना चाहते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आ ही जाएगा जब ये दोनों खिलाड़ी 2027 विश्वकप से पहले ही संन्यास का ऐलान कर देंगे. दरअसल 2027 विश्वकप तक ये खिलाड़ी महज़ 27 दिन ही खेल पाएंगे.

मात्र 27 दिन मैदान पर दिखेंगे रो-को

ODI
मात्र 27 दिन क्रिकेट खेल पाएंगे रोहित-विराट, इसके बाद मजबूरन लेना होगा ODI से भी संन्यास

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने एक साथ पहले टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था. तब ये माना जा रहा था कि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और वनडे में खेलते हुए दिखते रहेंगे. लेकिन अब टेस्ट मुकाबले से संन्यास के बाद ये साफ हो गया है कि रोहित और विराट सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट ही खेलेंगे.

ऐसे में अगर हम 2027 विश्वकप तक देखें तो ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए महज़ 27 दिन ही खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया को कुल 9 वनडे सीरीज खेलनी है. एक सीरीज के अगर तीन मुकाबले देखें तो टीम को महज़ 27 मुकाबले ही खेलने हैं. ऐसे में रोहित और कोहली भी महज़ 27 मुकाबले ही खेलते हुए नज़र आयेंगे.

ये भी पढ़ें:  इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने रातोंरात कर दिया स्क्वॉड का ऐलान, DC-KKR-GT-MI-SRH-RCB-RR से चुने गए 1-1 खतरनाक खिलाड़ी

27 तक टिक पाना है मुश्किल

दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ये दोनों ही खिलाड़ी बेहद कम मुकाबले खेलते हुए नज़र आयेंगे. ये खिलाड़ी सिर्फ वनडे खेलेंगे जो कि बेहद कम है. ऐसे में इनके फॉर्म पर असर आना लाज़मी है. क्रिकेट से दूर होने के बाद ये खिलाड़ी खुद को फॉर्म में रख पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

वहीं अगर दोनों कुछ वनडे सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित होते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि दोनों बीच में ही संन्यास का ऐलान कर देंगे और टीम को 2027 विश्व कप से पहले अलविदा कह देंगे.

कैसे हैं रो-को के आंकड़े?

अगर रोहित के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो रोहित ने टीम इंडिया के लिए कुल 273 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 265 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं.

वहीं अगर हम विराट की बात करे तो विराट ने 302 मुकाबलों के 290 इनिंग में 57.88 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 14181 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से निकाला बाहर, तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में किया डेब्यू

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!