Official announcement of 3 T20 matches between India-Pakistan, both PCB and BCCI agreed

India-Pakistan Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक मैच खेला था, जिसमें भारत ने बड़े ही आसनी से जीत दर्ज कर ली थी। लेकिन अब भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

चूंकि अब इंडिया और पाकिस्तान के बीच टोटल 3 मैच होने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच कब और कहां खेले जाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगी जंग

india-pakistan match

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं और अब एक बार फिर दोनों टीमों एक टूर्नामेंट खेलने वाली हैं। यह टूर्नामेंट कुछ और नहीं बल्कि एशिया कप है। मालूम हो कि इसी साल सितम्बर के महीने में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है और इसी दौरान भारत की टीम पाकिस्तान से तीन मर्तबा भीड़ सकती है।

3 मर्तबा पाकिस्तान से भीड़ सकती है टीम इंडिया

ज्ञात हो कि एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितम्बर के महीने में टी20 फॉर्मेट में होने वाला है और इस बार इसे होस्ट करने की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई थी। मगर हालियां जानकारी के अनुसार इसका आयोजन श्रीलंका या यूएई में हो सकता है और इसी दौरान इंडिया-पाकिस्तान 3 बार एक दूसरे से भीड़ सकती हैं।

दरअसल, एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। ऐसे में इन 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा और दोनों ग्रुप की टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलते दिखाई देंगी। इस दौरान भारत भी पाकिस्तान से एक मैच खेलते दिखाई देगी। इसके बाद जो भी टीमें अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।

इस दौरान वापस से भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती हैं और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचेगी तो एक बार फिर वहां पर दोनों की टक्कर हो सकती हैं। मालूम हो कि एशिया कप 2023 में भी दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे। अगर पाकिस्तान भी फाइनल पहुंच जाती तो इंडिया पाक के बीच 3 मैच हो जाते।

एशिया कप 2025 की सभी 8 टीमें

एशिया कप 2025 में जो आठ टीमें खेलते दिखाई देने वाली हैं उनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन बाजी मरेगा। एशिया कप के लास्ट संस्करण में भारत चैंपियन बना था।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल नए कप्तान कुलदीप यादव को उप-कप्तानी