SRH-DC: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोकि भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। फैंस को अब इस बात की चिंता है कि इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान किस खिलाड़ी हाथ सौंपी जाएगी।
इन्हीं सब के बीच इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए टीम के कप्तान-उपकप्तान का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। जिसमें बोर्ड ने SRH-DC के खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए हुआ टीम का ऐलान
दरअसल हम यहां पर किसी और नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की बात कर रहे हैं।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी ऑफिशियल टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें WTC 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। जिसके लिए अभी तक साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
AUSTRALIAN SQUAD FOR WTC FINAL:
Cummins (C), Boland, Carey, Cameron Green, Hazlewood, Head, Josh Inglis, Khawaja, Sam Konstas, Matt Kuhnemann, Labuschagne, Nathan Lyon, Steve Smith, Mitchell Starc, Beau Webster. pic.twitter.com/7OvGga4Nmx
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
SRH-DC के खिलाड़ियों को मिली कप्तान-उपकप्तान की जिम्मेदारी
बता दें मंगलवार यानी 13 मई की सुबह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज की कमान एक बार फिर से आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ही संभालते नजर आएंगे।
साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ को उपकप्तानी सौंपी गई है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें टीम में पेसर जोश हेजलवुड और ऑलरउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का करिश्मा, 437 रन की खेली मैराथन पारी, गेंदबाजों का किया बुरा हाल
11 जून से खेला जाएगा WTC फाइनल
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज 11 जून से होना है। जोकि लंदन, इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम दूसरी बार बैक टू बैक यह खिताब अपने नाम करने के इरादे से लॉर्ड्स के मैदान पर उतरेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।
2023 में भी मारी थी बाजी
बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले साल 2023 में भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाजी मारी थी। पिछले WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियन टीम ने कमिंस की कप्तानी में जीत दर्ज की थी।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।