Nita Ambani Reaction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक मुंबई की टीम एसआरएच की टीम पर काफी हावी नजर आई है। लेकिन मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की नो बॉल देख इस टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) आग बबूला हो उठीं।
आग बबूला हुईं Nita Ambani
दरअसल, 10वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने ट्रेविस हेड (Travis Head) का विकेट हासिल किया। आउट होने के बाद वह पवेलियन की ओर से लौट लौटने लगे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया। टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और आकाश अंबानी भी सेलिब्रेट करते नजर आए।
लेकिन तुरंत सायरन बज गया और नो बॉल घोषित हो गई। इसके बाद मुंबई की मालकिन दांत पीसते नजर आईं। वह काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दीं और आखिर गुस्सा हो भी क्यों ना उनकी टीम इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन जो कर रही है।
The reactions of Nita Ambani on No ball when Travis Head got out. pic.twitter.com/C1JsCxYA8d
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 17, 2025
चार मुकाबले गंवा चुकी है यह टीम
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 में इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लास्ट सीजन भी ये टीम अंक तालिका में सबसे नीचे थी। ऐसे में नीता अंबानी (Nita Ambani) का गुस्सा होना लाजमी है।
सिर्फ 28 रन बना सके ट्रेविस हेड
इस मैच में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन की बात करें तो जब उन्हें जीवन दान मिला तो वह 23 के स्कोर पर थे। लेकिन उसके कुछ ही समय बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। ट्रेविस हेड इस मैच में महज 28 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट विल जेक्स ने लिया। हेड 29 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने महज तीन चौके जड़े। यह उनके आईपीएल करियर की सबसे खराब पारियों में से एक रही और जब उन्होंने अपना विकेट गंवाया तो उनकी टीम 82-3 रन पर थी।
यह भी पढ़ें: Gujarat Titans ने खेला बड़ा दांव, Glenn Phillips की जगह मिड सीजन इस धाकड़ ऑलराउंडर की कराई एंट्री