Old Ravindra Jadeja out of England series! Not Kuldeep-Chahal but this young spinner will replace him

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): 22 जनवरी से इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड को भारत के दौरे पर आना है और पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जबकि 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होना है। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, जडेजा को इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टीम में एक युवा स्पिनर गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

Ravindra Jadeja को नहीं मिल सकती है जगह!

इंग्लैंड सीरीज से बुढ़ें हो चुके रविंद्र जडेजा की छुट्टी! कुलदीप-चहल नहीं बल्कि ये युवा स्पिनर करेगा रिप्लेस 1

टीम इंडिया के 36 वर्षीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली शानदार जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जबकि अब जडेजा को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार मौके मिल रहे हैं।

लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद से रविंद्र जडेजा को वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब माना जा रहा है जडेजा की उम्र को देखते हुए अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं मिल सकता है। जिसके चलते जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में नहीं खेल सकते हैं।

कुलदीप-चहल नहीं यह खिलाड़ी कर सकता रिप्लेस

बता दें कि, अब वनडे टीम में रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल नहीं बल्कि युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। क्योंकि, सुंदर ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है और अब जडेजा को सुंदर वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर अभी टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका मिल रहा है। सुंदर अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर को वनडे सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है।

वाशिंगटन सुंदर का वनडे करियर

बात करें अगर, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के वनडे करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 22 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें सुंदर के नाम 14 पारियों में 24 की औसत से 315 रन हैं और इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। जबकि वाशिंगटन ने 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके हैं।

Also Read: जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर के अड़ियल स्वाभाव की वजह से खेल गए पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज