Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ओलंपिक महासंघ ने पाकिस्तान को दिया झटका, 2028 OLYMPICS में क्रिकेट टूर्नामेंट से निकाला बाहर

Olympic Federation gives a shock to Pakistan, excludes it from cricket tournament in 2028 OLYMPICS

2028 OLYMPICS: ओलंपिक्स (Olympics) दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होता है. इसमें सभी देश हिस्सा लेना चाहते है. ओलंपिक्स में दुनिया के बहुत से खेल शामिल है लेकिन अभी तक इसमें दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक क्रिकेट को जगह नहीं मिली थी. हालाँकि अब साल 2028 में अमेरिका की मेजबानी में होने वाली ओलंपिक्स में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है.

जिसके बाद अब क्रिकेट भी ओलंपिक्स में शामिल हो गया है लेकिन इसकी क्वालिफिकेशन राउंड से भारत के पडोसी देश पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2028 ओलंपिक्स (2028 OLYMPICS) से बाहर निकाल दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि किस लिया गया है.

2028 OLYMPICS में एक महाद्वीप से एक टीम करेगी क्वालीफाई

ओलंपिक महासंघ ने पाकिस्तान को दिया झटका, 2028 OLYMPICS में क्रिकेट टूर्नामेंट से निकाला बाहर 1दरअसल ओलंपिक्स में क्रिकेट की टीमें कैसे भाग लेंगी इसके लिए आईसीसी (ICC) ने नियम बनाये है. जिसके अनुसार हर महाद्वीप से हर एक टीम भाग लेगी. ओलंपिक्स में क्वालीफाई करने के लिए जो भी टीम अपने महाद्वीप से टॉप में होगी वो ही क्वालीफाई करेगी. अफ्रीका महाद्वीप से साउथ का की टीम क्वालीफाई करेगी. तो यूरोप से ब्रिटेन की टीम क्वालीफाई करेगी.

Also Read: 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, कुल 22 खिलाड़ियों को मिला मौका

जबकि ओसेनिया से ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वालीफाई करेगी. जबकि अमेरिका टूर्नामेंट का होस्ट होने के चलते अपने आप क्वालीफाई कर जाएगी अमेरिका के क्वालीफाई करने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई करने से चूक सकती है.

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड नहीं कर पाएंगी क्वालीफाई


आपको बता दें, कि आईसीसी के इस नियम के तहत पाकिस्तान की टीम ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायेगी. क्योंकि वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत से नीचे है. ऐसे ही न्यूज़ीलैंड की टीम भी क्वालीफाई करने में सफल नहीं होगी. क्योंकि उनके पडोसी देश ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूज़ीलैंड की टीम से आगे है. न्यूज़ीलैंड की टीम की आईसीसी रैंकिंग 4 है जबकि ऑस्ट्रेलिया निम्बर 2 पाए काबिज है.

आईसीसी के नियम के विरुद्ध है पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड

आईसीसी के इस क्वालिफिकेशन सिनारिओ से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें क्वालीफाई करने से रह जाएँगी जिसकी वजह से दोनों टीमें इस नियम के खिलाफ है. एक महाद्वीप से एक टीम के क्वालीफाई करने का ये नियम अभी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया हैं लेकिन जल्द ही इसके लागू होने की संभावना है.

298
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: धोनी के भतीजे के साथ सहवाग के भांजे को भी मौका, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!