IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम को 22 जनवरी से 12 फरवरी तक इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 टीम का ऐलान 11 जनवरी को कर सकती है। साथ ही वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान बाद में हो सकताहै।

बता दें इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। टीम की वापसी के बाद अब बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी  को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है। तो आईए जानते हैं इन दोनों सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-

टी20 सीरीज के लिए टीम में हो सकते हैं बदलाव

IND vs ENG

22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए बोर्ड टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है। इस सीरीज के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बता दें रिपोर्ट्स आ रही है कि भारत की टीम कुछ हद तक पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज जैसी ही होगी।

इन खिलाड़ियों की वापसी तय!

रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम के ओपनिंग स्लॉट में बदलाव हो सकता है। सूत्रों की मानें तो संजू सैमसन के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सलामी बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं। बता दें इस सीरीज में सीनियर प्लेयर को चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखकर आराम दिया जा सकता है। ईशान के बाद अब सांई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ की भी वापसी हो सकती है।

ODI और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का बाद में होगा ऐलान

बता दें इंग्लिश टीम के साथ भारत को 6 फरवरी से सीरीज खेलना है जिसके लिए टीम का ऐलान अभी नहीं होगा। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कुछ हद तक वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का समान ही होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैनेजमेंट उन ही खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका दे सकती है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं, साथ उनके साथ शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सांई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव।

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीपर यावद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर की हार के बाद रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर