On one hand India won the Champions Trophy, on the other hand the name of the new captain of India for the England Test series came out, Gauti is being given this responsibility!

Champions Trophy: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में हराकर फिर से ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया है. टीम इंडिया ने तीसरी बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. साल 2002 और 2013 के बाद इस बार भी उन्होंने ये ख़िताब जीतकर सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल में सब कुछ सही चल रहा है. टीम इंडिया को इसी साल के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

इधर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, उधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान का नाम आया सामने, इसे जिम्मेदारी सौप रहे गौती! 1

मीडिया ख़बरों की मानें तो सेलेक्टर्स ने टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से बात की थी और उन्हें बताया था कि अब वो उन्हें आगे भविष्य में टेस्ट टीम में नहीं देख रहे है इसलिए उनकी जगह पर टीम इंडिया एक नए कप्तान को देख सकती है. रोहित की जगह पर अब जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में कोच गौतम गंभीर की सहमति है. क्योंकि इस टीम में जसप्रीत बुमराह ही ऐसे है जिनकी फॉर्म और जगह पर कोई सवाल नहीं है.

बुमराह ने अपनी कप्तानी में छोड़ी हैं छाप

जसप्रीत बुमराह इंडिया की कप्तानी कर चुके है लेकिन अभी उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी की है लेकिन उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 3 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 2 मैचों में हार मिली है जबकि 1 मैच में जीत मिली है. हालाँकि इन हार का मुख्य कारण बुमराह का पूरी तरह से फिट न होना था वरना नतीजा कुछ और हो सकता था.

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा इंडिया और इंग्लैंड का आमना सामना

टीम इंडिया को इस साल आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी और अगस्त के पहले हप्ते तक खेली जाएगी. टीम इंडिया 18 सालों के बाद एक बार फिर से ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल जीतते ही टीम मुसीबतों का पहाड़, 26 साल के क्रिकेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार