Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। पुणे टेस्ट में भारत को मिली करारी हार के बाद क्रिकेट जगत से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं।

कप्तानी छोड़ने का किया फैसला

इधर पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, उधर अचनाक कप्तान ने कैप्टेंसी छोड़ने का किया ऑफिशियल ऐलान 1

Advertisment
Advertisment

भारत-न्यूजीलैंड  (IND vs NZ) सीरीज के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच में ही टीम की कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। लगातार मिल रही हार से परेशान होकर शांतो ने यह इच्छा जाहिर की है। बता दें कि नजमुल को साल 2024 फरवरी में कप्तान बनाया गया था। उन्हें आगामी पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए कप्तान बनाया गया था।

शांतो ने अपनी यह इच्छा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने भी रखी है। टीम के अभी देश से बाहर होने के कारण शांतो की इस मांग पर अभी बीसीबी ने कोई फैसला नहीं किया है, बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने अभी इसकी मंजूरी नहीं दी है। मौजूदा समय में बांग्लादेश साउथ अफ्रीका के खिलाफी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है।

शांतो के शर्मनाक आंकड़ें

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद यह फैसला किया था। पिछले कुछ समय बांग्लादेश सीरीज हार ही रहे हैं, जिस कारण उन्होंने यह फैसला किया है। शांतो की कप्तानी में टीम ने 9 मैच खेले हैं जिसमें केवल 3 मैच जीते हैं और 6  मैच हारे हैं। टेस्ट की तरह वनडे क्रिकेट में भी कप्तान शांतो का रिकॉर्ड बेहद खराब है।

वनडे में भी उन्होंने 9 मुकाबले में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें महज 3 में सफलता मिली और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 मैच की कमान संभाली थी जिसमें उन्हें 10 मैच में जीत मिली और 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इन आंंकड़ों को देखते हुए उनके ऊपर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में जाकर कोहराम मचा आए कोहली, 609 गेंदों का सामना कर खेल डाली 300 रनों की नाबाद पारी