Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर और BCCI की रिक्वेस्ट में हार्दिक पांड्या को लेकर जाएंगे इंग्लैंड! अंग्रेजों को बल्ले और गेंद दोनों से करेंगे ध्वस्त

Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम को कुछ दिनो में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट है कि 2 से 3 दिन के अदंर बीसीसीआई स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। 

सीरीज के शुरु होने से पहले ही रिपोर्ट आ रही है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई (BCCI) की रिक्वेस्ट पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। हार्दिक अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो के दम पर टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। 

20 जून से होगा सीरीज का आगाज 

Hardik Pandya

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको बताते चलें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक खेला जाएगा।

बता दें पहला मैच 20-24 जून, दूसरा मैच 02-06 जुलाई, तीसरा मैच 10-14 जुलाई, चौथा मैच 23-27 जुलाई और पांचवा और अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट है कि 2-3 दिन यानी कि 22 या 23 मई तक टीम का ऐलान हो सकता है। 

कोच-BCCI की रिक्वेस्ट पर  इंग्लैंड सीरीज में शामिल होंगे Hardik Pandya! 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगाज में अब बस एक ही महीने का समय शेष है। बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर अभी से ही सीरीज के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। सीरीज के शुरु होने से पहले तथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हो। तो कोच और बोर्ड के अनुरोध पर हार्दिक को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल करने की संभावना जाताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा के साथ फिर नाइंसाफी, इंग्लैंड दौरे की 18 सदस्यीय टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, ऐसा हैं स्क्वाड

इंग्लिश टीम को बल्ले और गेंद दोनों से करेंगे ध्वस्त

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक मैच विनिंग खिलाड़ी हैं। हार्दिक ने कई बड़े मैच में टीम को जीत दिलाई है। पिछले साल टी20 विश्व कप और चैंपियनंस ट्रॉफी को जिताने में हार्दिक का बहुत बड़ा रोल था। हार्दिक अपने बल्ले और गेंद से टीम का काफी समर्थन करते हैं।

हार्दिक की तेज गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज को डर लगता है वहीं निचले क्रम में आकर वह महत्वपूर्ण रन भी बनाते हैं। उनकी इस काबीलियत से भारत इंग्लिश टीम को ध्वस्त कर सकती है। हालांकि हार्दिक लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

लंबे समय से नहीं है टेस्ट टीम का हिस्सा

बता दें हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते दिखे थे एक बार फिर से वह इंग्लैंड के ही खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ज्ञात हो कि हार्दिक फिटनेस को ध्यान में रखकर टेस्ट फॉर्मेट से दूरी  बनाए हुए थे, लेकिन अब हार्दिक पूरी तरह से फिट है जिस कारण वह वापसी कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: Harshal Patel का IPL में ऐतिहासिक कारनामा, सिर्फ 1 विकेट लेकर मलिंगा-बुमराह और चहल का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!