England Test series: IPL 2025 अब अपने गंतव्य से ज्यादा दूर नहीं है। आज से एक महीने बाद टूर्नामेंट के 18वें सीजन का विजेता मिल जाएगा। इस टूर्नामेंट में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में टीम के साथ जाने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जून में रवाना होना है।
England Test series में 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
IPL 2025 का सफर अब ज्यादा नहीं बचा है। लेकिन लीग के खत्म होने से पहले BCCI ऐसे 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में भारतीय टीम में मौका दे सकती है जोकि लंबे वक्त से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन आईपीएल में अपने धांसू प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सीरीज में जगह मिल सकती है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और दिल्ली कैपिल्ट्स के बल्लेबाद करुण नायर हैं। दोनो ही खिलाड़ियों ने लीग में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है।
लंबे वक्त के बाद करुण नायर की होगी टीम में वापसी!
दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर IPL में धमाल मचा रहे हैं। नायर के इस प्रदर्शन के आधार पर उनकी 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बता दें नायर पिछले 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट और अब आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बता दें इस IPL उन्होंने अपने पहले ही मैच में एमआई के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली। इस सीजन अभी तक उन्होंने 4 मैच में 135 रन बनाए हैं।
एक बार फिर लंबे फॉर्मेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं हार्दिक
वहीं अगर हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो वह आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे। उसके बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में खेलने से मना कर दिया था। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि एक लंबे अरसे के बाद उनकी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है। हार्दिक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं। वह समय-समय पर विकेट निकालने के साथ ही निचले पायदान पर आकर बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं।
टेस्ट फॉर्मट में भारत को मिल रही लगातार हार से निजात पाने के लिए बोर्ड ये कदम उठा सकती है। इस सीजन उन्होंने एलएसजी के खिलाफ IPL में अपना पहला फाइफर लिया था। उन्होंने अभी तक 8 मैच 12 विकेट और 104 रन बनाए है।
यह भी पढ़ें: 31 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज को मिली जान से मारने की धमकी, इस छोटी सी बात की मिल रही सजा