OPREATION SINDOOR: भारत में हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 27 भारतीय नागरिकों की जान चली गयी थी. जिसके बाद भारत ने आज यानी 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानो पर हमला किया था जिसमें कुछ आतंकवादियों की जान गयी है और उनके इलाके को तबाह कर दिया है.
भारतीय सेना ने दिया OPREATION SINDOOR को अंजाम
भारत ने इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिन्दूर” (OPREATION SINDOOR) दिया है. भारत ही नहीं बल्कि सभी देश में लोग देश की सेवा करना चाहते है लेकिन ये मौका सबको नहीं मिल पाता है. खेल एक ऐसा पहलु है जो लोगों को करीब लाने का काम करता है और इसके जरिये सन्देश देने का काम भी किया जाता है. ऐसे ही सेना के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए खिलाड़ियों को भी सेना में रैंक दी जाती है ताकि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें और सेना को ज्वाइन कर सकें. इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने सेना में नौकरी की है.
इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली हैं सेना में होनोरेरी रैंक
सीके नायडू- भारत को क्रिकेट की एबीसीडी सिखाने वाले पहले कप्तान सीके नायडू ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थी. सीके नायडू भारत के पहले टेस्ट कप्तान थे. उनको साल 1923 में होल्कर आर्मी में आनरेरी कर्नल का पद दिया गया था.
ये उनके अच्छे कामो के लिए थे और ये पद उन्हें भारत के कप्तान बनने से पहले मिला हुआ था. नायडू भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को काफी ख्याति प्राप्त करने में मदद की थी.
हेमू अधिकारी- भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हेमू अधिकारी ने भी अपने खेल से लोगों का दिल जीता था. हेमू भले ही भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच न खेल पाय हो लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले से जो क्षमता दिखयी थी उसके चलते उन्हें भारतीय सेना में होनरेरी कर्नल का पद दिया गया था. हेमू अधिकारी को साल 1947 में ये पद दिया गया था. हेमू ने साल 1946 से 1952 के बीच भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले है.
कपिल देव- भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार कपिल देव को भी उनके खेल के प्रति किये गाये कार्यों के लिए भारतीय आर्मी की तरफ से होनोरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गयी थी. कपिल देव को साल 2008 में ये आर्मी में ये रैंक दी गयी थी. कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को नयी उचाईयों पर ले गए थे. कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था. कपिल देव भारत के सबसे महान ऑलराउंडर है. उन्होंने भारत को बहुत से मैच जीता रखे है.
सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं वरन दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जीता रखे है. वो कई सालों तक भारत की बल्लेबाजी को अपने कंधो पर उठाये हुए थे. उन्होंने भारत की टीम को दुनिया की महाशक्ति बनाने में अपना विशेष योगदान दिया था.
सचिन को साल 2010 में एयर फ़ोर्स की तरफ से आनरेरी ग्रुप कैप्टेन बनाया गया था. सचिन ने अपने 24 साल लम्बे करियर में बहुत से युवाओ को क्रिकेट खेलने के प्रति जागरूक किया था. सचिन एकलौते भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें एयरफोर्स की तरफ से होनरेरी रैंक दी गयी है.
एमएस धोनी- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सेना से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वो काई बार अपना सेना प्रेम दिखा चुके है. एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हुई है. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 टाइटल जीते है.
धोनी भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक तो है ही और इसके साथ वो दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज भी है. उन्होंने विकेटकीपिंग को एक नयी परिभासा दी थी. साल 2011 में सवा सौ करोड़ देशवासियों का सपना पूरा करने के चलते उन्हें टेरिटोरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की होनोरेरी रैंक दी थी.
धोनी ने अपने संन्यास के बाद आर्मी को ज्वाइन किया था जिसमें उन्होंने कश्मीर में 15 दिनों तक आर्मी की ट्रेनिंग की थी. उनका सेना के साथ अलग ही लगाव है.
Players | Rank | Defence Force | Year |
Col. C.K. Naidu | Honrary Colonel | Holkar Army | 1923 |
Hemu Adhikari | Honrary Colonel | Indian Army | 1947 |
Kapil Dev | Hn. Lt. Colonel | Indian Army | 2008 |
Sachin Tendulkar | Hn. Group Captain | Indian AirForce | 2010 |
M S Dhoni | Hn. Lt. Colonel | Indian Army | 2011 |