Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आज ही के दिन रोहित शर्मा ने जड़ा था इतिहास का सबसे तेज शतक, बड़े से बड़ा बल्लेबाज नहीं कर सका बराबरी

आज ही के दिन Rohit Sharma ने जड़ा था इतिहास का सबसे तेज शतक, बड़े से बड़ा बल्लेबाज नहीं कर सका बराबरी

Rohit Sharma’s Fastest T20I Hundred: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट का बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। इसकी बड़ी वजह उनक जबरदस्त रिकॉर्ड और कई ऐतिहासिक पारियां हैं, जिनकी बराबरी या उसे तोड़ना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं है। वनडे में रोहित के नाम 3 दोहरे शतक दर्ज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 5 शतक हैं। इनमें से एक शतक 8 साल पहले आया था, जब रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए T20I में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। हालांकि, इसके बाद कुछ अन्य बल्लेबाज उनसे आगे निकल गए लेकिन रोहित का वो शतक आज भी स्पेशल है।

इंदौर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रचा था इतिहास

आज ही के दिन Rohit Sharma ने जड़ा था इतिहास का सबसे तेज शतक, बड़े से बड़ा बल्लेबाज नहीं कर सका बराबरी

साल 2017 में श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली गई थीं, जिसमें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी शामिल थी। इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से ऐतिहासिक पारी देखने को मिली थी। रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए थे और एक ऐसी पारी खेली थी, जिसकी बराबरी अभी तक टीम इंडिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था, जो अभी तक कायम है। अब रोहित टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज जब उनकी इस रिकॉर्ड शतक के 8 साल पूरे हुए तो हर कोई सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ कर रहा है।

रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में बनाए थे 118 रन

22 दिसंबर 2017 को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिकॉर्ड शतक जड़ते हुए 43 गेंदों में 118 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित ने ये रन 274.41 के स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के भी शामिल रहे।

अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर शतक के लिए मात्र 12 गेंदें ली और कुल 35 गेंदों में तीन अंकों के स्कोर तक पहुंच गए। पारी के 13वें ओवर में रोहित आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम बखूबी कर दिया था और भारत के बड़े स्कोर तक पहुंचाने का रास्ता तैयार हो गया था।

भारत को मुकाबले में मिली थी बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने अपने 20 ओवर में 260/5 का बड़ा स्कोर बनाया था। इसमें रोहित शर्मा के योगदान के अलावा केएल राहुल की 89 रनों की पारी भी शामिल थी। जवाब में 261 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के टॉप के 3 बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचे लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया। इसी वजह से पूरी टीम 17.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 88 रनों से मैच जीत लिया।

FAQs

रोहित शर्मा ने किस टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था?
श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा ने कितने रनों की पारी खेली थी?
118

यह भी पढ़ें: Year End Special 2025: टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, जो इस साल छोड़ गए दुनिया, हुआ आकस्मिक निधन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!