टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में हार्दिक अभी तक बेअसर साबित हुए हैं, मगर इनके चाहने वालों को उम्मीद है कि, हार्दिक अब जल्द ही फॉर्म में आएंगे। भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है और पिछले कुछ सालों में खेलने के स्तर में जो सुधार हुआ है उसमें इनका बेहद ही महत्वपूर्ण रोल रहा है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास के बारे में विचार कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Hardik Pandya ने किया संन्यास का ऐलान!
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह खबर आई है कि, अब इन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास के बारे में विचार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या साल 2027 में होने वाले ओडीआई क्रिकेट वर्ल्डकप के ठीक बाद ओडीआई क्रिकेट से से संन्यास का ऐलान कर देंगे। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट के ठीक बाद ये टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में नहीं ले रहे हैं हिस्सा
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी मर्तबा साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इसके बाद से ये टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि साल 2020 में बीसीसीआई के द्वारा इनसे जब टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापिस लौटने को बोला तो इन्होंने फिटनेस का हवाला देते हुए टेस्ट क्रिकेट में आने से मना कर दिया। हार्दिक पंड्या के बारे में कहा जा रहा है कि, एक ओडीआई और टी20 के साथ ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे।
इस प्रकार के हैं Hardik Pandya के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 86 मैचों में 1759 रन बनाए हैं जबकि टी20 में इनके नाम 107 मैचों में 1682 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने टेस्ट में 17, ओडीआई में 84 और टी20 में 87 विकेट अपने नाम किए हैं।