ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलूर के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रनों पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है।
बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी के दौरे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, वह कई महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिल सकती है।
Ishan Kishan को इस वजह से नहीं मिल सकती है जगह
बता दें कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भी ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, ईशान किशन ने बीसीसीआई की बात को कुछ समय पहले नज़रअंदाज किया था।
जिसके चलते ऐसा माना जाता है कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह अभी भी ईशान किशन से नाराज है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है। ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर किया जा सकता है।
ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने के दौरान चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल ने की।
जबकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग कर रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर है और उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल टीम द्वारा निगरानी में रखा गया है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत अब चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।
22 नवंबर से खेली जानी है सीरीज
टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से होनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।