LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मालिक संजीव गोयनका ने एक बार एमएस धोनी को अपनी टीम के कप्तान के पद से हटा दिया था। लेकिन एलएसजी और सीएसके (LSG vs CSK) के बीच हुए मैच के बाद वह उनसे कुछ गुफ्तगू करते नजर , जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
LSG vs CSK मैच के बाद नजर आई दोनों की जुगलबंदी
दरअसल, सोमवार के दिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को चेन्नई की टीम ने 5 विकटों से अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका एमएस धोनी के साथ नजर आए।
मैच जीतने के बाद एमएस धोनी संजीव गोयनका से काफी समय तक बात करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने बाकि खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और लखनऊ के सपोर्टिंग स्टाफ से भी मिले।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 14, 2025
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इस बीच इसके कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 63 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथिशा पथिराना दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
167 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी चेन्नई ने 3 गेंद शेष रहते 168-5 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा अंत में एमएस धोनी ने भी नाबाद 26 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
2017 आईपीएल से पहले छीनी थी कप्तानी
मालूम हो कि संजीव गोयनका ने साल 2017 आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी को राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तान बनाए गए थे। 2016 में धोनी की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत सकी थी, जिस वजह से संजीव ने ऐसा फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद CSK को लगा गहरा सदमा, पॉइंट्स टेबल में हालत ख़राब, देखें टॉप 4 टीमों की हालत