Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कभी आईपीएल में पहली बॉल पर हो जाता था OUT, आज इसके सामने गेंदबाजी करने से कांपते बॉलर

Once he used to get out on the first ball in IPL, today bowlers tremble to bowl in front of him

IPL: आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें बहुत से युवा खिलाड़ियों के करियर संवार दिए है. आईपीएल की तुलना अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी होती है क्योंकि दोनों में लगभग बराबर का दबाव होता है. आईपीएल में सफल हो पाना आसान काम नहीं है और इसमें जो अच्छा कर लेता है वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो जाता है. एक ऐसा ही खिलाड़ी है अपने शुरुआती दिनों में आसानी से आउट हो जाता था लेकिन अब उसे आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है.

हेनरिक क्लासेन के आगे गेंदबाज मांगते हैं पानी

कभी आईपीएल में पहली बॉल पर हो जाता था OUT, आज इसके सामने गेंदबाजी करने से कांपते बॉलर 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन है. हेनरिक क्लासेन के आईपीएल के करियर की शुरुआत काफी ख़राब हुई थी लेकिन जैसे जैसे उन्हें मौके मिलते गए वो अपने आप को साबित करते गए है. अब तो उनका आईपीएल में खौफ है और उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है, वो कहीं भी किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने का दम रखते है.

क्लासेन की IPL में शुरुआत हुई थी ख़राब

क्लासेन को शुरुआत में मौके तो मिले थे लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसके चलते उन्हें टीमों ने रिलीज़ भी कर दिया था लेकिन हैदराबाद में आते ही उनकी फॉर्म में तब्दीली हो गयी है और वो अब किसी के रोके नहीं रुकते है.

क्लासेन ने अपने दम पर न सिर्फ हैदराबाद के लिए बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए भी मिडिल आर्डर में काफी अहम भूमिका निभाते है. वो बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को गेंदबाजी ही नहीं करने देते है. वो इस समय स्पिन के सबसे अच्छे बल्लेबाज है और उन्होंने बार बार ऐसा सिद्ध भी करके दिखाया है.

ऐसा है हेनरिक क्लासेन का आईपीएल में रिकॉर्ड

वहीँ हेनरिक क्लासेन का आईपीएल में प्रदर्शन देखें तो अच्छा है लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अब उनेक आंकड़े काफी अच्छे दिखते है. उन्होंने अपने शुरुआती दो सीजन में बैंगलोर और राजस्थान से खेलते हुए 7 मैचों में 10 की औसत से 66 रन बनाये थे. लेकिन उसके आबाद से उन्होंने अब तक आईपीएल में 40 मैचों में 36.93 की औसत से 1145 रन बनाये है.

Also Read: पाकिस्तान फिर बना हंसी का पात्र, बेसबॉल के खिलाड़ी को बना दिया PSL टीम का कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!