RINKU SINGH once used to sweep other people's houses, today he is earning crores from Team India, this player's fortunes changed overnight

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक निम्न आय वर्ग, निम्न मध्यम आय वर्ग जैसे परिवारों से आते हैं। टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलने के बाद या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा बनने के बाद इन खिलाड़ियों और इनके परिवार की किस्मत बदल जाती है। टीम इंडिया (Team India) का एक है ही स्टार क्रिकेटर है, जो पहले दूसरों के घरों में झाड़ू लगाया करता था और आज करोडों रुपये का मालिक है।

Team India के लिए अहम सदस्य बनें Rinku Singh, कभी लगाते थे दूसरों के घरों में झाड़ू

Rinku Singh
Rinku Singh

भारतीय क्रिकेट के टी20 टीम को आज के समय में रिंकू सिंह के बिना सोचा नहीं जा सकता है और टी20 टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में एक हैं। हालांकि, एक समय था जब रिंकू सिंह पैसे के लिए झाड़ू-पोछा करने का काम किया करते थे। रिंकू का करियर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और कम उम्र में ही उन्होंने अपने परिवार के लिए सफाईकर्मी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। सफाईकर्मी के तौर पर रिंकू जो भी कमाते थे, उससे वह परिवार के कर्ज चुकाते थे। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

करोड़ों के मालिक हैं Rinku Singh

खेल वेबसाइट इनसाइस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू सिंह इस समय लगभग 7 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसमें से अधिकतर रकम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में कमाई है। केकेआर ने रिंकू सिंह को IPL 2025 में 55 लाख रुपये में साइन किया था। हालांकि, बीसीसीआई के नए नियमों के चलते उन्हें एक करोड़ रुपये दिए गए। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में उन्हें ग्रेड C में रखा गया है, जिससे उन्हें प्रत्येक वर्ष 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

इन ब्रांड्स के साथ करार

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह एसजी, एमआरएफ और सीएट टायर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं और इससे साथ ही रिंकू सिंह को पिछले दिनों प्रसिद्ध साउंड निर्माता कंपनी जेबीएल के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ देखा गया, जिसमें दोनों म्यूट द वर्ल्ड अभियान का हिस्सा थे। आने वाले समय रिंकू सिंह अन्य कई ब्रांड्स के साथ दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कभी रोहित-कोहली की जान हुआ करता था ये खतरनाक ओपनर, अब गंभीर के कोच बनते ही करियर खत्म, फेयरवेल मैच तक नसीब नहीं