IPL: आईपीएल (IPL) धीरे-धीरे और रोमांचक होता जा रहा है। आईपीएल के मंच पर युवा बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आएं हैं, जिनका आने वाले समय में पूरी दुनिया के गेंदबाजों में खौफ होगा।
लेकिन वहीं इस टूर्नामेंट में एक ऐसा दिग्गज खिलाड़ी भी है, जिससे एक समय में पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते थे। जब वह क्रीज पर होता था तो गेंदबाज की सारी रणनीति फेल हो जाती थी लेकिन अब कोई भी गेंदबाज उसके स्टंप उखाड़ देता है।
IPL 2025 में फ्लॉप हो रहे Rohit Sharma
IPL का 18वां सीजन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कुछ खास नहीं जा रहा है। रोहित इस सीजन में लगातार प्लॉप हो रहे हैं। वह बल्ले से रन बनाने में लागतार नाकाम हो रहे हैं। जिस कारण रोहित को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
बता दें इस सीजन रोहित के बल्ले से बस 38 रन ही आए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक बार फिर से फैंस को निराश किया। हालांकि रोहित कल के मैच में सकारात्मक नजर आए लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और यश दयाल ने उन्हें दूसरे ओवर में ही बोल्ड कर दिया।
एक समय IPL में था रोहित का खौफ
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे बल्लेबाज हैं कि जब वह क्रीज पर होते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन अब रोहित का वह खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है। एक समय था जब रोहित अपने बल्ले से गेंदबाज की खूब पिटाई करते थे। वह छक्के और चौके की लड़ियां लगा देते थे। बता दें रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 261 मैच में 6666 रन बनाए हैं वहीं उनके नाम 2 शतक और 43 अर्धशतक भी है।
लगातार मैच हार रही MI
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें महज ही मैच में टीम को सफलता मिली है बाकि के 4 मैच में एमआई को हार सामना करना पड़ा। अगर एमआई ने अपने इस प्रदर्शन पर विचार नहीं किया तो वह टूर्नामेंट में ज्यादा लंबा सफर तय नहीं पर पाएंगे। अगर एमआई 3 मैच और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: इस IPL टीम के मालिक हैं सबसे ज्यादा चिल, टीम की हार के बावजूद खिलाड़ियों को मिलते गिफ्ट, सारी रात होती पार्टी