Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कभी IPL में इस बल्लेबाज को देखकर गेंदबाजों के कांपते थे पैर, अब नौसिखिए गेंदबाज भी उखाड़ डालते स्टंप

Once upon a time, bowlers' legs used to tremble after seeing this batsman in IPL, now even novice bowlers uproot the stumps

IPL: आईपीएल 2025 (IPL) को शुरू हुए तीन हफ्ते बीत चुके है और इस आईपीएल में अभी तक की सबसे सफल टीमों के दिन ख़राब चल रहे है और कई दिग्गज खिलाड़ी भी कुछ नहीं कर पा रहे है. पहले इस बल्लेबाज के सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी गेंदबाजी करते हुए डरता था लेकिन अब तो कोई भी गेंदबाज आकर इसे आउट कर दे रहा है.

IPL में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं अभिषेक शर्मा

कभी IPL में इस बल्लेबाज को देखकर गेंदबाजों के कांपते थे पैर, अब नौसिखिए गेंदबाज भी उखाड़ डालते स्टंप 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा है. अभिषेक शर्मा ने जब अपना करियर शुरू किया था तब वो काफी अच्छा खेलते थे और उन्होंने एक से एक बड़े गेंदबाज को मारा था. पिछले सीजन तो उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा था. उनकी और हेड की जोड़ी ने हर मैच में नया कीर्तिमान बनाया था लेकिन अब वो इस सीजन फ्लॉप चल रहे है तो सनराइजर्स की टीम इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है.

गेंद और बल्ले से हो रहे हैं फ्लॉप

अभिषेक शर्मा इस सीजन बहुत ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसके चलते अब वो एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. वो इस सीजन न तो बल्ला और न ही गेंद के साथ प्रदर्शन करने में सफल हो रहे है. अभिषेक शर्मा इस सीजन किसी भी गेंदबाज को नहीं खेल पा रहे है और वो बड़ा शॉट खेलने के प्रेस में हमेशा आउट हो जा रहे है.

ऐसा है अभिषेक शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन

वहीँ अगर आईपीएल 2025 में अभिषेक का प्रदर्शन देखें तो वो काफी साधारण है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 5 मैचों में 10.20 की औसत और 127.49 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाये है. जिस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन है. वहीँ अगर उनका बाकी करियर देखें, तो वो काफी अच्छा बीता है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 68 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 24.20 की औसत और 154.04 के स्ट्राइक रेट से 1428 रन बनाये है. जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने इस दौरान 11 विकेट

Also Read: इस IPL टीम के मालिक हैं सबसे ज्यादा चिल, टीम की हार के बावजूद खिलाड़ियों को मिलते गिफ्ट, सारी रात होती पार्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!